दुकान की बिक्री बढ़ाने का 10 उपाय, जानिए दुकान चलाने के उपाय हिंदी में

दुकान चलाने के उपाय हिंदी: बिजनेस करने वाले सभी व्यक्तियों की इच्छा होती है कि उनके दुकान पर हमेशा कस्टमर की लाइन लगी रहे और अधिक से अधिक कस्टमर दुकान आ कर सामान खरीदें।

Dukan Ki Bikri Kaise Badhaye - दुकान की बिक्री बढ़ाने के तरीके
Image: Dukan Ki Bikri Kaise Badhaye –

क्योंकि दुकान ऐसा बिजनेस होता है जिसमें जितना अधिक बिक्री होगा उतना ही अधिक उससे मुनाफा भी होता है यही कारण है कि सभी दुकानदार अपनी दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास करते हैं और अलग-अलग उपाय आजमा ते हैं परंतु उनमें से कुछ दुकान की बिक्री बढ़ाने में सक्षम हो जाते हैं पर वहीं कुछ ऐसे व्यापारी भी होते हैं जो अपने दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार की उपाय नहीं करते ऐसे में उनकी बिक्री कम हो जाती है

यदि आप की दुकान की बिक्री भी कम हो चुकी है और आप दुकान चलाने का उपाय ढूंढ रहे हैं और सोच रहे है कैसे अपनी दुकान की बिक्री बढ़ाएं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। क्योंकि आज हम आपको दुकान चलाने के 10 तरीके बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आपकी दुकान की बिक्री पहले से अधिक हो जाएगी।

Dukan Ki Bikri Kaise Badhaye – दुकान चलाने के उपाय हिंदी

वैसे तो दुकान की बिक्री बढ़ाने के बहुत से तरीके होते हैं सभी व्यापारी अपने दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीकों का उपाय करते हैं और अपनी दुकान की बिक्री बढ़ाने में कामयाब होते हैं ऐसे ही 10 तरीके मैं आपके लिए लाया हूं जिससे अगर आप अच्छी तरीके से करते हैं तो इससे आपकी दुकान की बिक्री अवश्य बढ़ेगी।

ग्राहक की पसंद का ध्यान रखें

बहुत बार ऐसा होता है हम जब भी किसी दुकान कोई सामान खरीदने जाते हैं और उस दुकान में हमारे पसंदीदा सामान नहीं होने पर दुकानदार हमें उसी से मिलता जुलता अन्य सामान खरीदने की सलाह देता है जिसे हम नहीं खरीदना चाहते, परंतु फिर भी दुकानदार उस प्रोडक्ट को बेचने की पूरी कोशिश करता है। बहुत से ऐसे दुकानदार होते हैं जो ऐसा काम करते हैं, अगर ऐसा आप भी करते हैं तो यह आपके बिजनेस के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।

ऐसा करने से दूसरी बार वह ग्राहक आपके दुकान जाने के अलावा दूसरे दुकान में ही अपने जरूरत के सामान को खरीदना पसंद करेगा। क्योंकि उसे पता है कि उसकी पसंदीदा सामान नहीं मिलने पर वह दुकानदार उसी से मिलता जुलता दूसरा प्रोडक्ट जबरदस्ती बेचने की कोशिश करेगा, इसीलिए आप ग्राहक को वही प्रोडक्ट दे जो वह मांग रहा है और अपनी ओर से किसी भी प्रकार की जबरदस्ती ना करें।

साफ – सफाई का रखे ध्यान

घर हो या दुकान हर जगह के आसपास साफ-सफाई करना बेहद आवश्यक होता है क्योंकि साफ-सफाई जहां होती है वही लोग आना पसंद करते हैं ऐसे में अगर आपके दुकान के अंदर या फिर बाहर कहीं भी साफ सफाई की कमी है तो सबसे पहले उसे हटाए ताकि लोगों को आपकी दुकान आने जाने में किसी भी प्रकार की गंदगी का एहसास ना हो।

कई बार ऐसा होता है कि हम महीनों तक दुकान की साफ सफाई नहीं करते ऐसे में दुकान के भीतर और बाहर मकड़ी का जाला तथा जमीन पर बहुत से कचरे फैल जाते हैं ऐसी कचरे को आपको हमेशा साफ करना चाहिए और दुकान के अंदर तथा बाहर मकड़ी का जाला ना होना चाहिए जिससे आपकी दुकान साफ सुतरी दिखेगी और दुकान में रखा हर सामान नया लगेगा इससे लोग आपकी दुकान की तरफ आकर्षित होंगे और जहां साफ-सफाई अधिक होती है वही अधिक लोग जाना पसंद करते हैं।

रौशनी का अच्छा इंतजाम रखें

रात के समय में किसी भी दुकान के भीतर रोशनी भरपूर मात्रा में होना अति आवश्यक है, चाहे आप का दुकान छोटा हो या बड़ा दुकान के भीतर रोशनी की इंतजाम अच्छा होना चाहिए। जिससे लोग आपकी दुकान की तरफ आकर्षित रहे, क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि बहुत से दुकान में रोशनी की कमी होती है। जिससे दुकान में रखा माल ठीक से नजर नहीं आता और दुकान देखने में भी पुराना लगता है।

ऐसे में अगर आप अपनी दुकान के भीतर लाइट डेकोरेशन की मात्रा अधिक रखते हैं और अंदर से लेकर बाहर तक अच्छी तरह से लाइट लगा लेते हैं ऐसे में आप की दुकान रात को देखने में काफी अच्छी दिखती है जिससे आते जाते लोगों की नजर आपके दुकान पर पड़ती है और लोग आपके दुकान आना पसंद करते हैं। क्योंकि उन्हें आपका दुकान देखने में अच्छा और काफी बड़ा लगता है ऐसे में अगर आप की दुकान में रोशनी की कमी है तो सबसे पहले इसको ठीक करें और रोशनी की मात्रा बढ़ाएं।

वैसे तो आजकल मार्केट में कई प्रकार की लाइट आ चुकी हैं आप चाहे तो उनमें से दो अलग-अलग कलर की लाइट अपने दुकान में अंदर तथा बाहर लगा दे ताकि लोगों को आप की दुकान देखने में कुछ अलग लगे और अधिक से अधिक ग्राहक आपके दुकान सामान खरीदने आ सके।

ग्राहकों का स्वागत मुस्कान के साथ करें

अगर दुकान में ग्राहक नहीं आ रहे हैं इसका मुख्य कारण हो सकता है कि आप ग्राहक का अच्छे से स्वागत नहीं करते। जैसे घर आए मेहमान को हम अच्छे से मुस्कुरा कर स्वागत करते हैं ठीक उसी प्रकार से अपने दुकान में आए सभी ग्राहकों को मुस्कुराते हुए स्वागत करें, क्योंकि आपके दुकान आए सभी ग्राहकों को उम्मीद होता है कि आप उसके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे इसीलिए जब भी कोई ग्राहक आपकी दुकान के भीतर आए आप उनसे मीठी आवाज में बात करें और मुस्कुराते हुए करें, दुकान में कोई सामान ना होने पर भी मुस्कुराते हुए बताएं अभी वह सामान नहीं है बाद में हम जरूर मंगवा लेंगे।

समय – समय पर छूट का ऑफर देते रहना चाहिए

हमारे देश भारत के नागरिकों को छूट बहुत पसंद होता है, ऐसे में अगर आप अपनी दुकान में समय-समय पर किसी किसी सामान पर छूट का ऑफर लाते रहेंगे ऐसे में आप की दुकान हमेशा चलती रहेगी. आप शुरुआत में उस सामान की कीमत को बढ़ा दे बाद में उसी सामान के कीमत को घटाकर छूट ऑफर के तौर पर बेचे इससे आपको किसी प्रकार की नुकसान भी नहीं होगी और दुकान की बिक्री भी अधिक हो जाएगी वैसे तो छूट ऑफर देने के बहुत से तरीके हैं,

आप चाहे तो पुराने जो माल नहीं बिक रहे हैं उस पर छूट देकर उसे आसानी से बेच सकते हैं या फिर दिवाली जैसे त्योहारों में बहुत से छूट ऑफर आते रहते हैं आप इन सब में अपने दुकान के अंदर और बाहर पोस्टर जरूर लगाएं ताकि लोगों को पता चले कि आपकी दुकान में कौन सा ऑफर चल रहा है जिससे आपके ग्राहकों को फायदा होता कि वे आपके दुकान खरीदारी करने आए, इससे आपकी दुकान की बिक्री काफी अधिक बढ़ेगी।

सोशल मीडिया पर अपने बिजनेस को शेयर करे

आज के जमाने में किसी भी चीज को पॉपुलर करने में सोशल मीडिया का बड़ा योगदान होता है यदि आप कोई नया दुकान खोल रहे हैं या पहले से ही आपके पास दुकान है परंतु उसकी बिक्री बहुत ही कम चल रही है ऐसे में आप अपने दुकान को सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि आपके आसपास के लोगों को आपके दुकान के बारे में पता चले, आप चाहे तो जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है वहां पर अपने दुकान के नाम से अकाउंट बना सकते हैं जहां पर आप समय समय पर दुकान में आए नए सामान की तस्वीर और उस सामान से जुड़ी कुछ जानकारियां लिखकर अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।

और साथ ही अपने दुकान का नाम और पूरा एड्रेस जरूर दें इससे लोगों को आपके दुकान तथा दुकान के सामान की कीमत और इस्तेमाल के बारे में पता चलेगा और लोग आपके दुकान आकर उस सामान को जरूर खरीदेंगे। अगर सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को आपके दुकान के बारे में पता चल गया तो फिर आपकी दुकान की बिक्री काफी अधिक हो जाएगी इसीलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूर करें।

दुकान को बाहर से आकर्षक बनाए

यह तो हम सभी जानते हैं कि जो दिखता है वही बिकता है क्योंकि कई बार ऐसा भी हुआ है कि जो दुकान बाहर से देखने में सुंदर दिखती है उसमें ग्राहकों की हमेशा लाइन लगी रहती है। दुकान में भरपूर मात्रा में माल रखने के साथ ही बाहर से आकर्षक बनाना भी बेहद आवश्यक है, ताकि आते जाते लोगों की नजर आपके दुकान की तरफ परे और उन्हें एहसास हो कि उसके जरूरतों का सामान इस दुकान के भीतर मिल सकता है। इसीलिए अपने दुकान को अंदर तथा बाहर से आकर्षित बनाएं और साथ ही अपने दुकान के भीतर हमेशा नए सामान को अच्छी तरीके से सजा के रखे ताकि दुकान देखने में अच्छा लगे क्योंकि अच्छी जगहों पर हर कोई जाना पसंद करता है फिर भले वह कोई दुकान हो या जगह

ऑनलाइन भुगतान की सभी सुविधाएं रखें

Dukan Ki Bikri Kaise Badhaye - दुकान चलाने के उपाय हिंदीkhole 2022
Image: Dukan Ki Bikri Kaise Badhaye

टेक्नोलॉजी के दौर में ना जाने लोग किन-किन तरीकों से भुगतान करते हैं और आज के समय में बहुत ही कम ही ऐसे लोग हैं जो कोई सामान खरीदने कैश लेकर जाते हैं ऐसे में अगर आप की दुकान पर ऑनलाइन भुगतान की सभी सुविधाएं नहीं है तो यह आपके ग्राहकों के लिए एक बड़ा समस्या है, अगर कोई ग्राहक आपकी दुकान से कोई सामान खरीदना है और उसे ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा नहीं मिलती ऐसे में वह दोबारा आपकी दुकान फिर कभी नहीं आएगा क्योंकि वह ग्राहक हमेशा ऑनलाइन भुगतान करता है और आपके दुकान में यह सुविधा नहीं है।

अगर आप चाहते हैं कि ऐसा ना हो तो ऐसे में आपके दुकान के भीतर सभी प्रकार के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा होनी आवश्यक है ताकि कोई भी ग्राहक किसी भी प्रकार के सामान खरीदें पर ऑनलाइन तथा कैश दोनों ही प्रकार से बिना कोई परेशानी का भुगतान कर सके। दुकान में बिक्री बढ़ाने का या कोई बड़ा तरीका नहीं है परंतु इससे भी कुछ मात्रा में आपकी दुकान की बिक्री बढ़ जाती है तो इन सभी छोटी-छोटी बातों का हमेशा ध्यान रखें और उसमें सुधार करें।

दुकान में ग्राहकों को सभी सुविधा दें

जब भी कोई ग्राहक आपकी दुकान आता है तो उसे जितने भी छोटी बड़ी सुविधा है वह सभी देने की कोशिश करें जैसे गर्मियों के दिनों में दुकान के भीतर काफी गर्मी होती है ऐसे में आपके दुकान में पंखा, AC या फिर कूलर होना आवश्यक है। ग्राहकों के लिए पानी का इल्जाम हमेशा रखें, इसी के साथ ही जब भी कोई ग्राहक आप के दुकान आए तो उसे बैठने की पूरी सुविधा दें ताकि वह पूरी तरह से रिलैक्स होकर आपकी दुकान से सामान खरीद सकें।

कभी भी सामान बेचने में कोई जल्दबाजी ना करें ग्राहक को अच्छी तरीके से सोचने दे अगर ग्राहक को आपका सामान पसंद आता है तो वह जरूर आपके सामान को खरीदेगा परंतु आप जब भी कोई सामान ग्राहक को बेचे तो उस सामान के बारे में ग्राहक को पूरी जानकारी दें ताकि उस सामान के इस्तेमाल के बारे में ग्राहक को अच्छी तरीके से पता चले इससे जब भी वह कोई नया सामान खरीदेगा तो वह आप ही के दुकान आएगा क्योंकि आप उन्हें सामान से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं।

अपना दिमाग लगाए

वैसे तो बिजनेस चलाने के लिए बहुत से बातों का ध्यान रखना पड़ता है और बिक्री को अधिक बढ़ाने के लिए बहुत से दुकानदार अलग-अलग प्रकार के उपाय करते हैं। ऐसे में हमारे आर्टिकल का लास्ट उपाय यह है कि आप अपने दुकान के आसपास की चीजों को देखते हुए और अपनी दुकान को देखते हुए अपना दिमाग लगाएं और कुछ ऐसा करें जिससे ग्राहक आपकी दुकान की तरफ आकर्षित हो जो किसी ने पहले नहीं किया।

बताने को तो मैं बहुत सी बातें बता सकता हूं परंतु यह एक ऐसा बात है जो शायद ही किसी ने बताया होगा अगर आप अपनी दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए अपना दिमाग लगाते हैं तो यह सबसे बड़ा उपाय होगा लोग अपने बिजनेस की बिक्री बढ़ाने के लिए तरह-तरह के नए नए आइडियाज लाते रहते हैं ऐसे में आप भी कुछ ऐसे ही काम करें, जिससे लोग आपकी दुकान की तरह आकर्षित हो।

अब ऐसा क्या करना है यह तो मुझे भी नहीं पता परंतु अगर आप एक अच्छे बिजनेसमैन है और अपनी दुकान की बिक्री सच में बढ़ाना चाहते हैं तो मुझे पूरा उम्मीद है आप कुछ ऐसा जरूर करेंगे जिससे आप की दुकान में ग्राहक अधिक मात्रा में आने लग जाएंगे और आपकी दुकान की बिक्री पहले से काफी अधिक हो जाएगी।

निष्कर्ष

तो कुछ इस प्रकार से मैंने आपको दुकान चलाने के उपाय हिंदी, बताया जिसकी सहायता से आप अपने दुकान की बिक्री पहले से काफी अधिक गुना बढ़ा सकते हैं। अगर हमारे बताए गए आप सभी बातों को अच्छी तरीके से ध्यान में रखकर काम करते हैं तो इसका पूरा उम्मीद है कि आपकी दुकान की बिक्री पहले से कई गुना अधिक हो जाएगी परंतु जितना हो सके हमारे बताए गए सभी बातों के साथ-साथ अपना खुद का भी दिमाग जरूर लगाए Business को बढ़ाने में और यह सबसे बड़ा उपाय होगा इसी के साथ हमारा आज का यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे आर्टिकल को पढ़ने के बाद सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो चुके होंगे हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

अन्य पोस्ट पढ़े-

Leave a Comment