New Small Business Idea In Hindi -क्या आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, यदि हां तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद महत्वपूर्ण (important) साबित होने वाली हैं। kam lagat me business

क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे New Business Ideas के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसे कम लागत में शुरू कर के प्रति दिन ₹2,000 तक आसानी से कमाया जा सकता है।
प्राइवेट नौकरी के बजाय खुद का बिजनेस
वैसे तो बहुत से लोग सरकारी या प्राइवेट जॉब (private Naukri) करना भी पसंद करते हैं परंतु भारत में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए बहुत से लोग ऐसा करने में असमर्थ हो जाते हैं।
ऐसे में वे लोग अपना खुद का कोई अच्छा सा बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचते हैं और शुरू करना भी चाहते हैं परंतु बिजनेस में अधिक invest लगने के कारण वे ऐसा करने में असमर्थ हो जाते हैं।
बहुत से लोग यह सोचकर भी खुद का बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं, की उन्हें ऐसा लगता है कि किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरू करने में अधिक इन्वेस्ट करने की आवश्यकता पड़ेगी जो उनके पास होती नहीं है ऐसे में वे अपने पसंदीदा बिजनेस को शुरू करने में असमर्थ हो जाते हैं।
खुद का बिजनेस होने से फायदा
खुद के बिजनेस में हमें बहुत से benefit मिलते हैं क्योंकि खुद का बिजनेस शुरू करने से एक तो अधिक कमाई ऊपर से किसी प्रकार का वर्कर नहीं होना परता साथ ही नाही बॉस की कुछ सुननी परती है क्योंकि खुद के बिजनेस में खुद ही बॉस होते हैं।
परंतु खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए निवेश की आवश्यकता पड़ती है जो आजकल बहुत से लोगों के पास नहीं है क्योंकि बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें बहुत ही जरूरी कामों को करना पड़ता है और जिसमें अधिक लागत की आवश्यकता पड़ती है।
₹5,000 से ₹10,000 में शुरू करें यह बिजनेस
अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जो personal business शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं परंतु अधिक निवेश लगने के कारण ऐसा करने में असमर्थ हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (New Business Ideas) ढूंढ कर लाया हूं
जिसे आप 8,000 से 10,000 के निवेश करके आसानी पूर्वक शुरू क्र सकते हैं और आप इस बिजनेस की सहायता से आसानी पूर्वक दिन के 2000 तक कमा सकते हैं।
आज हम बात करने वाले हैं चाय पत्ती के बिजनेस (Tea Leaf Business) के बारे में, तो आइए जानते हैं चाय पत्ती का बिजनेस कैसे करें, इस बिजनेस को शुरू करने में कितना लागत की आवश्यकत पड़ती है तथा इस बिजनेस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातों।
- SBI से 50,000 का लोन कैसे लें ?
- आधार कार्ड से 50,000 का लोन कैसे लें?
- बिज़नेस शुरू करने के लिए 5 करोड़ तक का लोने कैसे लें
देश-विदेश में चायपत्ती की डिमांड
यह तो हम सभी अच्छी तरीके से जानते हैं कि दुनियाभर में चायपत्ती (Tea Leaf) की डिमांड कितना अधिक है देश के सभी घरों में इसका इस्तेमाल हर दिन किया जाता है।
ऐसे में यदि आप इसे (Tea Leaf Business) अभी शुरू करते हैं, तो इस बिज़नेस की सहायता से आप काफी अधिक कमाई आसानी पूर्वक कर सकते हैं।
आज के समय में चाय पत्ती (Tea Leaf) का इस्तेमाल अमीर हो या गरीब हर व्यक्ति करता है, ऐसे में यदि आप Tea Leaf Business छोटे लेवल से शुरू करते हैं तो आगे चलकर प्रॉफिट (profit) कमाते हुए आप इस बिजनेस (Tea Leaf) को बड़े बिजनेस के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं। और आप
इस बिजनेस की सहायता से हर महीने घर बैठे अच्छी कमाई आसानी से कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप चाय पत्ती का कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए की भारत में
दार्जिलिंग और असम (Darjeeling and Assam Tea) की चाय ही सबसे अधिक बिकती है जिसकी डिमांड ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी है ऐसे में आपको असम और दार्जिलिंग के ही चाय को बेचना चाहिएं।
ये भी पढ़े- यह तीन बैंक देती है 5 करोड़ का बिजनेस लोन
Tea Leaf Business के लिए आसानी से ले सकते हैं फ्रेंचाइजी
इस बिजनेस को आप कई प्रकार से कर सकते हैं, आप चाहे तो मार्केट में अपनी खुद की शॉप (Shop) शुरू करके खुली चाय पत्ती को होलसेल तथा रिटेल (Wholesale, retail) दोनों ही कीमतों पर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
आजकल बड़े शहरों में इस बिजनेस की डिमांड काफी अधिक होती है जिसके कारण उन जगहों पर यह बिजनेस काफी अच्छा चलता है, इसके अलावा अनेकों ब्रांड कंपनी (Brand Company) भी खुली चाय पत्ती की फ्रेंचाइजी आसानी पूर्वक देती है।
फ्रेंचाइजी लेकर भी इस काम को आसानी पूर्वक शुरू किया जा सकता है। परंतु यदि आप किसी बड़े ब्रांड (Big brand) की फ्रेंचाइजी ले कर इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको बड़े बजट (Big budget) की आवश्यकता पड़ती है।
ऐसे में यदि आप दुकान या फिर किसी भी ब्रांड कंपनी (Brand Company) की फ्रेंचाइजी लेकर इस बिजनेस को नहीं करना चाहते हैं तो इस बिजनेस को शुरू करने का और एक तरीका है, घर से
घर से आसानी पूर्वक करें चायपत्ती बिजनेस
बहुत से लोग घर से बिजनेस (Home Business) शुरू करने की चाह रखते हैं ऐसे में आपके लिए चाय पत्ती बिज़नेस (Tea Leaf Business) हैं जिसे आप कम लागत में अपने घर से शुरू करके अधिक मुनाफा आसानी पूर्वक कमा सकते हैं।
ऐसे में यदि आप चाय पत्ती बिजनेस को कम लागत के साथ अपने घर से शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको होलसेल कीमत (wholesale rate) पर खुली चाय पत्ती (Khuli Tea) को बड़े पैमाने पर खरीदना होगा। जिसे आप अपने घर मे
अलग-अलग वजन (Weight) के पैकेट में पैक करके मार्केट तथा घर घर जाकर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि आप खुली चाय पत्ती को मंगाकर पैक करके उसे बेचेंगे तो ऐसे में आपको काफी फायदा होगा जिससे आप
कम दामों पर चाय पत्ती को बेचेंगे तो आपकी चाय पत्ती अधिक बिकेगी और आपको अधिक मुनाफा भी प्राप्त होगा।
हर दिन होगी ₹2000 की कमाई
जैसा कि हमने आपको शुरू में ही बताया कि आप इस बिजनेस की सहायता से ₹2000 हर दिन की कमाई बड़े ही आराम से कर सकते हैं वह कैसे तो
आप असम और दार्जिलिंग (Assam Darjeeling) की अच्छी क्वालिटी वाले क्रक चाय पति को होलसेल कीमत पर सिर्फ और सिर्फ 140 से ₹180 रुपए kg के भाव में आसानी पूर्वक खरीद सकते हैं जिसके बाद आप
इसे मार्केट में 200 से ₹300 KG के भाव में आसानी से बेच सकते हैं, ऐसे में यदि आप अपने शुरुआती समय में रोजाना 10 केजी चायपत्ती भी बेचते हैं तो ऐसे में आपको हर दिन ₹600 की कमाई होने वाली है और कुछ इसी प्रकार से आप महीने के 15 से 18 हजार इस काम को करके आसानी पूर्वक कमाई (Earn Money) कर सकते हैं।
वहीं कुछ दिन कुछ महीनों बाद आपका बिजनेस बट जाएगा जिसके बाद अगर आप दिन भर में 30 से 50 केजी चाय भी बेचते हैं तो इस प्रकार से आप प्रतिदिन ₹2000 तक की कमाई (Earn Money) आसानी पूर्वक कर सकते हैं। Tea Leaf Business In Hindi
सबसे सस्ती चाय पत्ती कहां मिलती है
आजकल भारत में सबसे सस्ती चाय पत्ती असम और दार्जिलिंग (Assam Darjeeling) में मिलती है।
खुली चाय पत्ती कहां मिलती है
खुली चाय पत्ती भी असम और दार्जिलिंग (Assam Darjeeling) में मिलते हैं जहां से आप होलसेल कीमत पर घर ला सकते हैं।
वैसे तो भारत में कई जगहों पर चाय पत्ती में आसानी पूर्वक मिल जाती है परंतु असम और दार्जिलिंग यहां आपको अच्छे कीमतों पर चाय पत्ती मिलती है।
अन्य पढ़े-