Part Time Business Ideas In Hindi | पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | Part Time Business For Housewife in Hindi | पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें? | Part Time Business Ideas In India In Hindi
बढ़ती महंगाई के कारण लोगों को बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी कमाई से खुश नहीं है क्योंकि इससे अपने सभी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में बहुत से लोग अपने जॉब के साथ साइड बिजनेस करना चाहते हैं साइड बिजनेस करने का बहुत से फायदे होते हैं
एक तो हमारे पास जो खाली टाइम बचा होता है उसमें कुछ काम करके पैसे भी आ जाते हैं और हमारे बच्चे खाली समय का अच्छा उपयोग भी हो जाता है ऐसे में बहुत से लोग साइड बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं परंतु उन्हें पता नहीं कि वह कौन सी साइड बिजनेस शुरू करें और कैसे करें ऐसे में हम आपको 50 Part Time Business Ideas In Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिनमें से आप किसी भी एक साइड बिजनेस शुरू कर सकते हैं
अभी के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने जॉब के बाद बचे हुए खाली टाइम में कुछ काम या फिर पार्ट टाइम बिजनेस करके भी अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं, ऐसे में यदि आप भी पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
क्योंकि आज हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसे Part Time Business Ideas In India In Hindi की जानकारी है जिसे महिलाओं तथा विद्यार्थी (part time business ideas for students in India) कोई भी इस पार्ट टाइम बिजनेस को शुरू कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकता है
Part Time Business Ideas Hindi
परंतु इन सबसे पहले Part Time Business Ideas In Hindi से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें को जान लेते हैं ताकि आपको part time business Hindi से जुड़ी किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल मन में ना रहे।
पार्ट टाइम बिजनेस क्या होता है? (Part Time Business In Hindi)
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आज के समय में महंगाई इतना अधिक हो चुका है कि सीमित पैसे में कोई भी काम करना मुश्किल है लोग पैसे तो कमा रहे हैं परंतु उन पैसे में लोग अपने बहुत ज्यादा जरूरत की चीजों को ही पूरा कर पा रहे हैं और अपने ऐसो आराम की जिंदगी जीने में सक्षम नहीं है।
आजकल बहुत से ऐसे विद्यार्थी (student) हैं जो घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में उन्हें जो भी पैसे मिलते हैं वह उन्हें अपने बहुत जरूरी कामों पर ही खर्च करते हैं परंतु अधिक पैसा कमाने के लिए भी अपने खाली समय में कुछ काम या फिर पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं, ताकि वे पार्ट टाइम बिजनेस करके कुछ पैसे कमा सके।
ठीक इसी प्रकार जो विद्यार्थी (student) या लोग अपने अन्य कामों के साथ बचे हुए खाली समय में कोई काम या फिर बिज़नेस कर के पैसा कमाना ही पार्ट टाइम जॉब या पार्ट टाइम बिजनेस कहलाता है। सभी लोगों का पार्ट टाइम बिजनेस करने का मकसद यही होता है कि वे अपने पढ़ाई तथा अन्य काम के दौरान बचे समय में पार्ट टाइम बिजनेस को करके और अधिक पैसा कमा सके।
ऐसे में आप भी अपने खाली समय का फायदा उठा सकते हैं यदि आप जॉब करते हैं या घर से दूर आकर पढ़ाई करते हैं तो अपने बचे हुए खाली समय में कोई अच्छा सा पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करके उससे हर महीने अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं।
Part Time Business कौन शुरू कर सकता है?
Part Time Business Hindi को कोई भी व्यक्ति आसानी पूर्वक शुरू कर सकता हैं इसके लिए किसी भी प्रकार की अधिक योग्यता का होना भी आवश्यक नहीं है अगर आपको किसी विषय में अधिक जानकारी है तो आप उस विषय में पार्ट टाइम बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं। या फिर
यदि आप पहले से ही किसी बिजनेस या फिर जॉब कर रहे हैं या आप महिला हैं, एक हाउसवाइफ हैं तो ऐसे में आप अपने जॉब के दौरान तथा अपने घर के कामों के दौरान बचे खाली समय में पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज को शुरू करके अधिक रुपए कमा सकते हैं।
पार्ट टाइम बिजनेस के मामले में बहुत से ऐसे स्टूडेंट हैं जो इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं क्योंकि बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जो घर से दूर जाकर पढ़ाई करते हैं ऐसे में उनके पास हमेसा कम पैसा होता है और जो भी पैसा होता है वह अपने पढ़ाई में ही खर्च कर देते हैं, उनके लिए पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना काफी आवश्यक है।
ऐसे में यदि आप एक बिजनेस करते हैं, या कहीं जॉब करते हैं, आप एक विद्यार्थी है घर से दूर पढ़ाई करने जाते हैं या फिर आप महिला, हाउसवाइफ हैं अगर आपको अपने कामों के दौरान कुछ खाली समय बचता है तो दौरान आप पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करके अधिक रुपया महीने के कमा सकते हैं।
क्या महिलाएं पार्ट टाइम बिजनेस कर सकती हैं ?
यदि आप सोच रहे हैं कि क्या महिला पार्ट टाइम बिज़नेस कर सकती हैं ? तो इसका जवाब हां है क्योंकि इस आर्टिकल में बताए गए कुछ ऐसे पार्ट टाइम बिजनेस आईडिया है जिसे कोई भी महिला आसानी से शुरू कर सकती हैं। भले ही वह कहीं जॉब करती हो या घर पर ही घर के कामकाज को करती हो
इस दौरान वह अपने बचे हुए खाली समय में पार्ट टाइम बिजनेस को शुरू करके आसानी पूर्वक अच्छी कमाई कर सकती हैं यदि आप एक महिला हैं तो आपके लिए भी आर्टिकल महत्वपूर्ण साबित होने वाली है क्योंकि आप इनमें से कुछ ऐसे बिज़नेस हैं जिसे आप कुछ निवेश के साथ शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
पार्ट टाइम बिज़नेस क्यूं शुरू करें ?
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आजकल महंगाई इतना अधिक हो चुका है कि लोग अपने जॉब से कमा रहे पैसों से अपने सभी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते बस जो बहुत आवश्यक है उन्हीं जरूरतों को पूरा कर पाते हैं, ऐसे में जॉब के साथ बचे हुए समय में अगर पार्ट टाइम बिजनेस शुरू किया जाए,
तो इस बिजनेस की सहायता से भी अच्छी कमाई की जा सकती है जिसके बाद से आप अपने सभी जरूरतों को आसानी पूर्वक पूरा कर सकते हैं यही कारण है कि चाहे महिला हो या पुरुष अगर उन्हें खाली समय मिलता है तो फालतू में अपना समय ना बिताकर उस समय में इस आर्टिकल में बताए गए 30 से अधिक part time business ideas in Hindi में से किसी भी एक बिजनेस को शुरू करके पैसे कमाने चाहिए।
यही कारण है कि आज के समय में हमें पार्ट टाइम बिजनेस जरूर शुरू करना चाहिए यह हमारे द्वारा कमाने का एक दूसरा जरिया बन जाता है जिसकी सहायता से हम महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
पार्ट टाइम बिजनेस का फायदा क्या है ?
- वैसे तो पार्ट टाइम बिजनेस के अनेकों फायदे हैं।
- पाटन बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें बेहद कम निवेश करने की आवश्यकता पड़ती है।
- उसी के साथ ही पार्ट टाइम बिजनेस से हम अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के लिए हमें ज्यादा समय उस बिजनेस में देने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती हैं।
- पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के लिए हमें ज्यादा अनुभव की आवश्यकता नहीं पड़ती।
- घर से दूर जाकर जो विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं उनके लिए भी पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना बेहद आसान काम होता हैं।
- महिला भी आसानी पूर्वक पार्ट टाइम बिजनेस को शुरू करके पैसे कमा सकती हैं।
ते थे पार्ट टाइम बिज़नेस के फायदे और पार्ट टाइम बिज़नेस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें चलिए अब जानते हैं 30+ पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप-
Part Time Business Ideas In Hindi List

[table id=5 /]
जूस बेचने का बिजनेस
यदि आप जॉब करते हैं यार आप एक महिला हैं तो ऐसे में आप अपने खाली समय में जूस बेचने का बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं आजकल इस बिजनेस की डिमांड हर मार्केट में है हर कोई फिट और स्वास्थ्य रहने के लिए जूस हर रोज पीता है ऐसे में आप अपने खाली समय में इस जुश शॉप बिजनेस को शुरू करके आसानी पूर्वक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कंपनियों को चाय नाश्ता देने का बिजनेस
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के तौर पर कंपनी को चाय नाश्ता देने का बिजनेस भी काफी लाभकारी बिज़नेस हैं यदि आप के आस पास कोई बड़ा कंपनी है तो ऐसे में आप उसे सुबह और शाम चाय नाश्ता बना कर देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि हर कंपनी में शेकरो लोग काम करते हैं आप उन सब के लिए चाय तथा नाश्ते का जिम्मेदारी कंपनी से ले सकते हैं और अपने खाली समय में इस काम को करके अच्छी कमाई महीने के आसानी पूर्वक किया जा सकता है।
टिफिन सर्विस शुरु करने का बिजनेसपेपर
part time home business in hindi -यदि कोई महिला अपने घर के कामकाज या जॉब के साथ बचे हुए खाली समय में कोई part time business ideas Hindi की तलाश में है तो उनके लिए टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करना बेहद प्रॉफिटेबल बिजनेस होगा जिसे आसानी पूर्वक अपने घर तथा ऑफिस से आने के बाद खाली समय में इस काम को करके अच्छी लाभ कमाया जा सकता है।
मोबाइल रिचार्ज शॉप बिज़नेस
आज के समय में मोबाइल रिचार्ज शॉप काफी डिमांडेबल बिजनेस है जिसमें कभी मंदी भी नहीं आती और यह कभी बंद होने वाला भी नहीं है, ऐसे में यदि कोई व्यक्ति जॉब करता है या फिर अपना अन्य काम करता है परंतु बचे हुए खाली समय में कोई साइड बिजनेस करने की सोच रहा है।
तो उनके लिए मोबाइल रिचार्ज शॉप काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस है जिसे आसानी पूर्वक शुरू किया जा सकता है और इस बिजनेस की सहायता से अच्छी कमाई की जा सकती है यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं इसके बारे में आप पूरी जानकारी आर्टिकल को पढ़कर ले सकते हैं। – मोबाइल रिचार्ज शॉप बिज़नेस कैसे खोले
फोटोकॉपी और प्रिंट करने का व्यापार
आजकल लगभग हर सरकारी काम में सभी प्रकार के दस्तावेजों के फोटो कॉपी लगते हैं परंतु जब भी फोटो कॉपी की जरूरत होती है ऐसे में हमें हर जगह फोटोकॉपी शॉप देखने को नहीं मिलता आज भी फोटो कॉपी शॉप की डिमांड हर मार्केट हर जगह काफी अधिक है ऐसे में यदि,
कोई व्यक्ति अपनी जॉब या फिर अन्य बिजनेस के साथ कोई साइड बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहा हो तो उनके लिए फोटोकॉपी और प्रिंट करने का व्यवसाय काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस है जिसे कम लागत के साथ शुरू करके अच्छा खासा कमाई आसानी पूर्वक किया जा सकता है।
सिलाई सेंटर का बिजनेस
सिलाई के कामों की आवश्यकता हर व्यक्ति को कभी न कभी आती ही रहती है आजकल किसी भी कपड़े को फिटिंग करवाने के लिए या फिर से सिलवाने के लिए सिलाई सेंटर ले जाना पड़ता है, ऐसे में कोई महिला या फिर कोई पुरुष इस काम को अच्छी तरीके से जानता है
परंतु कोई जॉब या फिर अन्य बिजनेस को कर रहा है ऐसे में वह साइड बिजनेस के तौर पर सिलाई सेंटर का बिजनेस शुरू कर के भी अच्छी कमाई कर सकता है इस बिज़नेस को बड़े ही कम लगत में आसानी से शरू किया जा सकता हैं और सिलाई सेंटर बिज़नेस से हर महीने काफी अच्छी कमाई के सकता है।
किराना की दूकान का व्यापार
किराना दुकान जिसे जनरल स्टोर भी कहते हैं इस दुकान की आवश्यकता गांव हो या शहर, छोटा एरिया हो या बड़ा एरिया हर जगह होना आवश्यक है परंतु आज भी बहुत से ऐसे मार्केट हैं तथा कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर इस बिजनेस की डिमांड होने के बाद भी कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को नहीं कर रहा है, ऐसी जगहों पर अगर आप इस बिजनेस को अपने साइड बिजनेस के तौर पर शुरू करते हैं।
तो बड़े ही कम लागत में बिजनेस को शुरू करके आप महीने के अच्छी कमाई आसानी पूर्वक कर सकते हैं, यदि आप कहीं जॉब करते हैं या आप कोई अन्य काम करते हैं ऐसे में आप अपने बचे हुए सुबह और शाम के वक्त में इस बिजनेस को करके अच्छी खासी कमाई आसानी पूर्वक कर सकते हैं।
बनाना पाउडर का बिज़नेस
अभी तक बताए गए सभी बिज़नेस आइडियाज में से सबसे मुनाफे दार बिजनेस बनाना पाउडर का बिज़नेस हैं, यदि आप जॉब करते हैं या कोई अन्य बिजनेस करते हैं परंतु आप एक साइड बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए बनाना पाउडर 1 बड़ा मुनाफेदार बिजनेस है।
वैसे तो इसके बारे में मैंने एक पूरा आर्टिकल लिख दिया है, कि कैसे आप बनाना पाउडर को ₹50 में बनाकर ₹3000 में मार्केट में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आप उस आर्टिकल को पढ़ कर प्राप्त कर सकते हैं- ₹50 में बनाकर ₹3000 में बेचे बनाना पाउडर कैसे करें पूरी जानकारी
सजावट करने का व्यापार
आजकल हर शादी, विवाह, त्यौहार तथा फंक्शन में घर दुकान जैसे जगहों को सजाना पड़ता है जो बड़ा ही कठिन काम नहीं है यदि आप सजावट के काम को जानते हैं और आप कोई part time business ideas की तलाश में है तो आप के लिए सजावट करने का बिजनेस एक अच्छा ऑप्शन है।
जिसे आप अपने जॉब या फिर घर के अन्य कामों के साथ आसानी पूर्वक शुरू कर सकते हैं, महिला हो या पुरुष कोई भी इस बिजनेस को अपने खाली टाइम में करके आसानी पूर्वक अच्छी खासी पैसे कमा सकता है बहुत ही कम लगत में इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता हैं, परंतु इस बिजनेस की सहायता से आप प्रति महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ओला और ऊबर में गाड़ी चलवाने का बिजनेस
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज को शुरू करने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस तथा ड्राइविंग होनी आवश्यक है पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज है ओला और उबर में गाड़ी चलाने का यदि आप कहीं जॉब करते हैं या आपका अन्य बिजनेस है परंतु आप अपने जॉब तथा अन्य बिजनेस में दिन में एक समय खाली बैठे रहते हैं
ऐसे में आप उस समय इस साइड बिजनेस को करके अच्छी कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की निवेश करने की आवश्यकता नहीं है बिना निवेश कि आप इस पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया हिंदी को शुरू करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं
अगरबत्ती निर्माण का व्यापार
अगरबत्ती का इस्तेमाल भारत में कितना अधिक है यह तो हम अच्छी तरीके से जानते हैं आज के समय में हर घर, हर जगह, हर मंदिर, हर दुकान में सुबह और शाम अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण अगरबत्ती की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है। ऐसे में यदि आप कोई पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं
तो आपके लिए अगरबत्ती मेकिंग का काम घर पर शुरू करना (part time home business in hindi) एक अच्छा बिजनेस है जिसे बड़े कम लागत में शुरू करके बहुत ही अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है, क्योंकि यह एक मुनाफे का बिजनेस है यदि आप अपने जॉब या फिर घर के अन्य कामों के बाद खाली समय में इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप इस बिजनेस की सहायता से अच्छी खासी कमाई महीने के कर सकेंगे।
होटल या ढाबा का व्यापार
आज के समय में छोटे से छोटे और बड़े मार्केट में भी बहुत से चाय नाश्ता तथा ढाबा का दुकान देखने को मिल जाता है जहां पर हमेशा लोगों की मात्रा काफी अधिक होती है लोग बहुत ही दूर – दूर से अपने पसंदीदा भोजन को ढाबे या फिर होटल में खाने आते हैं जिस का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में यदि आप part time food business ideas in hindi की
तलाश में है और ऐसे में अगर आप कहीं जॉब करते हैं या कोई और आपका बिजनेस है तो अपने बचे हुए खाली समय में आप कोई पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए होटल या शबा का बिज़नेस सुरु करना अच्छा बिज़नेस है परन्तु इसके लिए आपको होटल तथा शबा के कामो को आना चाहिए।
यदि आपको होटल या ढाबा का कामो को अच्छी तरीके से आता है तो आप इस बिज़नेस को आसानी पुर्बक शुरू कर सकते है इस पार्ट टाइम बिज़नेस को शुरू करने में आपको जयदा निवेश करने की आवश्यकता नहीं है परंतु आप इस पार्ट टाइम बिजनेस की सहायता से अच्छी कमाई महीने के कर सकते हैं।
फल या सब्जी बेचने का बिजनेस
फल तथा सब्जियों का सेवन हम प्रत्येक दिन करते हैं यह हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है यह तो हम सभी अच्छी तरीके से जानते हैं, यह एकमात्र ऐसा बिजनेस part time food business ideas in hindi है जो जब तक इंसान धरती पर रहेंगे तब तक इस बिजनेस की डिमांड रहेगी। जिसके कारण इस बिज़नेस में कभी मंदी नहीं आती यह हमेशा चलने वाला बिजनेस है।
यदि आप कोई जॉब करते हैं या घर के कामकाज में बिजी रहते हैं तो ऐसे में आप अपने बचे हुए सुबह और शाम के समय में इस पार्ट टाइम बिजनेस को कहीं मार्केट में शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं बड़े ही कम निवेश में शुरू होने वाला यह बिजनेस आपको हर महीने काफी अच्छी कमाई करके देता है।
फर्नीचर का बिजनेस
स्पार्टन बिजनेस को शुरू करने के लिए फर्नीचर के कामों को आना आवश्यक है यदि आप इस काम में एक्सपर्ट है परंतु आप कहीं जॉब करते हैं या आप कोई अन्य बिजनेस करते हैं और इस सब के दौरान अगर आपके पास खाली बचे समय में आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर फर्नीचर बिजनेस एक अच्छा ऑप्शन है जिसे अच्छी लागत के साथ शुरू करके अच्छी कमाई की जा सकती है।
कांच का बिजनेस | Part Time Business Ideas In Hindi
कांच का इस्तेमाल हर घर हर जगह किया जा रहा है जिसके चलते इसकी डिमांड मार्केट में काफी बढ़ती चली जा रही है यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है जिसे करने में ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं है यदि आप पहले से ही कोई छोटा मोटा बिजनेस कर रहे हैं।
या फिर कहीं जॉब करते हैं ऐसे में आप अपने खाली समय में एक पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो कांच का बिजनेस आप आसानी पूर्वक शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस को आप अपने बचे हुए खाली समय में आसानी पूर्वक करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ट्रेवेल एजेंसी का काम
ट्रैवल एजेंसी की डिमांड आजकल काफी बढ़ती चली जा रही है चाहे शहर हो या कोई ग्रामीण इलाका हर जगह ट्रैवल एजेंसी की मांग होती है ऐसे में यदि आप इस काम को पार्ट टाइम बिज़नेस के तौर पर शुरू करते हैं तो इसमें आप काफी अच्छी कमाई आसानी पूर्वक कर सकते हैं यदि आप कहीं जॉब करते हैं।
या फिर आपका कोई अन्य बिजनेस है या हाउसवाइफ है तो आप अपने काम के दौरान बचे हुए खाली समय में ट्रैवल एजेंसी को चलाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस को दूर करने में आपको काफी कम निवेश की आवश्यकता पड़ेगी परंतु आप इस बिजनेस की सहायता से काफी अच्छी कमाई कर सकेंगे।
चाय की दुकान का बिजनेस
आजकल बहुत से पढ़े लिखे और बड़े-बड़े लोग भी चाय का बिजनेस शुरू करके करोड़ों में कम आ रहे हैं, परंतु हर कोई ऐसा करने में सक्षम नहीं है पर आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने जॉब या फिर अन्य बिजनेस के साथ साथ चाय का दुकान शुरू करके भी अच्छी कमाई कर पा रहे हैं यदि आप कहीं जॉब करते हैं या कोई आपका अन्य बिजनेस है।
तो ऐसे में आप अपने बचे हुए सुबह और शाम के खाली समय में इस पार्ट टाइम बिजनेस को करके काफी अच्छी कमाई कर पाएंगे इस पार्ट टाइम बिजनेस को शुरू करने की लागत काफी कम है इस बिजनेस की सहायता से आप अच्छी कमाई आसानी पूर्वक कर सकेंगे।
- SBI से 50000 का लोन कैसे लें कितना ब्याज लगेगा
- आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें ?
- बिज़नेस शुरू करने के लिए 5 करोड़ तक का लोने कैसे लें
नाश्ते की दुकान का बिजनेस
नाश्ते की दुकान आजकल हर मार्केट में होता ही है क्योंकि आजकल हर कोई बाहर जाकर नाश्ता करना पसंद करता है जिसके कारण इस बिजनेस में भी अधिक मुनाफा देखा जा रहा है अगर यदि आप कहीं जॉब करते हैं या आपका अन्य बिजनेस है परंतु आप अपने खाली समय में कोई अच्छा सा पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।
तो आपके लिए नाश्ते की दुकान का बिजनेस काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस है नाश्ते की दुकान खास करके शाम के वक्त अधिक चलती है ऐसे में यदि आप कहीं जॉब करते हैं तो जॉब से आने के बाद भी आप इस बिजनेस को करके काफी अच्छी कमाई कर पाएंगे बड़े ही कम निवेश के साथ इस बिजनेस को आप आसानी पूर्वक शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कोचिंग सेंटर बिजनेस
आजकल बहुत से पढ़े लिखे लोग कहीं जॉब करते हैं या अपना खुद का बिजनेस करते हैं परंतु जॉब से आने के बाद उनके पास काफी वक्त होता है जिसमें वह पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचते हैं परंतु उन्हें पता नहीं कि वह कौन सा बिजनेस करें ऐसे में यदि आप किसी विषय में अधिक जानते हैं।
तो आप उसी विषय में अपने घर से या फिर घर के बाहर से कोचिंग सेंटर शुरू करके भी पार्ट टाइम काम (part time work in hindi) के तौर पर अच्छी कमाई कर सकते हैं जिसे आप जॉब से आने के बाद शाम के वक्त करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं बड़ी कम लागत के साथ इस बिजनेस को आसानी पूर्वक शुरू किया जा सकता है।
और हर महीने अच्छी कमाई किया जा सकता है इसी के साथ ही महिला हो या पुरुष कोई भी इस बिजनेस को आसानी पूर्वक करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कार और बाइक वाशिंग शॉप बिजनेस
कार और बाइक का इस्तेमाल आजकल हर जगह के व्यक्ति कर रहे हैं और यह काफी अधिक मात्रा में क्या जाता है जिसके कारण कार और बाइक वॉशिंग की आवश्यकता भीकाफी अधिक है, ऐसे में यदि आप कहीं जॉब करते हैं या आपका कोई अलग बिजनेस है परंतु आप अपने खाली बचे हुए समय में कोई साइड बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।
ऐसे में आपके लिए कार और बाइक वॉशिंग शॉप बिजनेस शुरू करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसे आप जॉब से आने के बाद तथा बिजनेस के बाद मिले खाली समय में शुरू कर के अच्छे खासे पैसे महीने के कमा सकते हैं काफी कम निवेश के साथ आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने के अच्छी कमाई आसानी पूर्वक कर पाएंगे।
केक बनाने का बिज़नेस
part time food business ideas in hindi : पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया में केक बनाने का बिजनेस एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस है जिसे महिला हो या पुरुष कोई भी आसानी पूर्वक घर से भी इस काम को शुरू करके काफी अच्छी आमदनी कर सकते हैं यदि आप कही जॉब करते हैं या आपका कोई अन्य बिजनेस है. या फ़ी आप एक महिला हैं घर के कामकाज में दिनभर लगी रहती हैं।
ऐसे में यदि आप अपने बचे हुए खाली समय में कोई पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं ताकि आप कुछ ज्यादा आमदनी कर सके तो आपके लिए केक बनाने का बिजनेस एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस है इसके लिए आपको केक बनाने से जुड़ी सभी जानकारियों का पता होना चाहिए उसके बाद आप कुछ निवेश के साथ इस बिजनेस को शुरू करके काफी अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
आइसक्रीम बिजने
इस साइड बिजनेस को आप घर या घर से बाहर किराए के चौक में भी शुरू करके अच्छी आमदनी कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को आइसक्रीम बनाने की जानकारी होनी चाहिए जिसके बाद आप आइसक्रीम बनाने की कुछ मशीनरी तथा आइसक्रीम मेकिंग मटेरियल खरीद कर आइसक्रीम बनाने का काम शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने की लागत काफी काम है परंतु इसकी सहायता से आप अच्छी खासी कमाई महीने के कर पाएंगे यदि आप जॉब करते हैं या आपका अन्य पीने से ऐसे में आप सुबह के बचे हुए खाली समय तथा शाम के बचे हुए खाली समय में इस आइसक्रीम शॉप खोल कर आप अच्छी कमाई कर सकेंगे।
कंपनी के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स मैनेज करना
आजकल हर कंपनी के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करना बेहद मुश्किल होता है जिसके कारण वे अलग-अलग लोगों को इस काम के लिए हायर करते हैं यदि आप इस काम में एक्सपर्ट हैं परंतु आप कहीं जॉब करते हैं या अपने अन्य बिजनेस में बिजी रहते हैं ऐसे में आप अपने बचे हुए खाली समय में इस काम को करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर कंपनी के लिए सोशल मीडिया अकाउंट मैनेजर का काम करना एक अच्छा बिजनेस है जिसे पुरुष या महिला कोई भी आसानी पूर्वक इस काम को करके अच्छी कमाई कर सकता है बिना किसी लागत से आप इस बिजनेस को करके महीने के अच्छी कमाई कर सकेंगे।
वाटर प्यूरीफायर बेचने का व्यापार
वाटर प्यूरीफायर करके बेचने का व्यवसाय एक अच्छा कार्टून देखने से जीते वह आदमी आसानी पूर्वक कर सकते हैं जो कहीं जॉब करते हैं या अपने अन्य बिजनेस में हमेशा बिजी रहते हैं ऐसे में यदि आप भी उन्हीं में से एक है परंतु आप अपने बचे हुए खाली समय में कोई अच्छा सा बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेचने का व्यवसाय है जो आपको खूब निकाल कर देता है बड़े ही कम लागत में भी आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाइ कर सकते हैं।
ऑटो चलाना और चलवाने का व्यापार
पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर ऑटो चलाना और चलवाने का व्यवसाय शुरू करना एक लाभदायक बिजनेस है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी पूर्वक कर सकता है, यदि आप कहीं जॉब करते हैं या आपका कोई अन्य बिजनेस है ऐसे में आप अपने बचे हुए खाली समय में भी कुछ बिजनेस शुरू कर के साइड इनकम करना चाहते हैं।
तो ऐसे में आप या तो ऑटो चलाने का काम कर सकते हैं या फिर आप कुछ ऑटो को खरीद कर दूसरे के हाथों चलवाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं यदि आप ऑटो चलाने का काम करते हैं तो ऐसे में आपको किसी भी प्रकार की लागत की आवश्यकता नहीं है परंतु आप ऑटो चलवाने का काम शुरू करते हैं तो ऐसे में आपके पास कुछ ऑटो होना चाहिए जिसमें आपको अधिक लागत की आवश्यकता पड़ेगी इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
घी दूध और दही बेचने का व्यापार
यदि आप एक महिला है और आप कहीं जॉब करते हैं या आप एक हॉसवाइफ हैं ऐसे में आप अपने बचे हुए खाली समय में कोई अच्छा सा food business ideas in hindi की तलाश में है तो ऐसे में आपके लिए घी, दूध और दही बेचने का व्यवसाय एक अच्छा ऑप्शन है, आप इनमें से चाहे किसी एक आइटम्स बेचने का काम शुरू कर सकते हैं।
आप चाहे तो घी, दूध और दही इन तीनों ही चीजों को आप एक ही साथ बेचने का काम शुरू कर सकते हैं इस काम को आप अपने घर से आसानी पूर्वक करके अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं पार्ट टाइम बिज़नेस के तौर पर इस बिजनेस को शुरू करने की लागत बहुत ही कम है परंतु आप इस बिजनेस की सहायता से हर महीने काफी अच्छी कमाई कर पाएंगे।
मकान की ठेकेदारी का व्यापार
आजकल बहुत से मकान हर रोज बन रहे हैं ऐसे में बहुत से ऐसे लोग हैं जो मकान की ठेकेदारी करके भी काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं आप अगर कहीं जॉब करते हैं तो आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर कर सकते हैं और इस बिजनेस को पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर करना बेहद सिंपल और आसान है.
अगर आपको किसी तरह एक बार किसी मकान का ठेका मिल गया तो ऐसे मैं आपको बार-बार वहां जाने की आवश्यकता नहीं है. किसी भी मकान के ठेके लेने के बाद आप राजमिस्त्री को हायर कर सकते हैं जो मकान बनाने का सारा काम देखेगा बस आपको पेमेंट कर देनी है और इस तरह आप अपने जॉब के साथ इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर पाएंगे।
इलेक्ट्रानिक्स की दुकान का व्यापार
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान आजकल हर मार्केट में काफी डिमांड पर रहने वाली बिजनेस है ऐसे में यदि आप एक पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो इलेक्ट्रॉनिक का दुकान शुरू करना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है जिसे आप कुछ लागत में शुरू करके काफी अच्छी कमाई कमा सकते हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप को किसी मार्केट में एक शॉप की आवश्यकता पड़ेगी जहां आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप को आसानी पूर्वक कर पाएंगे आप अपने इलेक्ट्रिक शॉप को सुबह और शाम यानी कि अगर आप जॉब करते हैं तो जॉब जाने से पहले तथा आने के बाद इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
यदि आप घर से कोई अच्छा बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं परंतु आप कोई अन्य बिजनेस या अन्य जॉब करते हैं पर 1 पार्ट टाइम बिजनेस की खोज में हैं तो आपके लिए मोमबत्ती बनाने का बिजनेस एक अच्छा ऑप्शन रहेगा यदि आप हाउसवाइफ है आप कहीं जॉब करते हैं।
या घर के काम करते हैं तो ऐसे में आप भी इस बिजनेस को आसानी पूर्वक शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने की लागत बहुत ही कम होता है आप इसे घर से आसानी पूर्वक शुरू करके मार्केट में अपने द्वारा बनाए गए सभी मोमबत्ती को बेच करअच्छी कमाई कर सकेंगे।
यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करके पैसे कमाना
यदि आप घर बैठे हैं एक part time online business ideas in Hindi की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट और सबसे आसान दार बिजनेस युटुब पर वीडियो अपलोड करना है जिसे हर कोई आजकल कर रहा है और लाखों तक महीने का आसानी पूर्वक कमा रहा है।
यदि आपको किसी विषय जैसे मेक मनी ऑनलाइन, बिजनेस से जुड़ी इंफॉर्मेशन, लोन से जुड़ी इंफॉर्मेशन, फाइनेंस, इन जैसे विषय में अधिक जानकारी है तो आप इनमें से अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी एक कैटेगरी पर YouTube पर वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं और घर बैठे हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।
फोटोग्राफी बिजनेस
आजकल लोग फोटो बेच कर भी काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं ऐसे में यदि आप फोटोग्राफर हैं या फिर आपको फोटो खींचने में काफी मजा आता है परंतु आप जॉब करते हैं या आप एक महिला हैं तो घर के कामकाज में बिजी रहते हैं ऐसे में आप अपने बचे टाइम में इस पार्ट टाइम बिजनेस को करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आजकल बहुत ऐसे वेबसाइट है जहां पर आपके द्वारा खींचे हुए फोटो को आप अपलोड करते हैं तो लोग वहां से उस फोटो को खरीदते हैं जिसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं आप इस प्रकार से फोटोग्राफी करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए बस आपको एक अच्छी कैमरे की आवश्यकता है जिसके बाद आप इस पार्ट टाइम बिजनेस को आसानी पूर्वक शुरू करके पैसे कमाने लग जाएंगे।
अन्य बिज़नेस के बारे में पढ़े-
- ₹50,000 तक महीने कमाने वाला 10 रिपेयर शॉप बिज़नेस
- 20+ घरेलु महिलाओं के लये बिज़नेस आइडियाज
- कम पैसे में सुरु होने वाला 15 बिज़नेस प्लान
- गांव में चलने वाला 20+ बिज़नेस प्लान
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
पार्ट टाइम में बेस्ट बिजनेस कौन सा है ?
कम बजट में कौन सा बिजनेस शुरू करें ?
वैसे तो यह सभी पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया काफी कम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस है इसमें से आप अपने जानकारी के मुताबिक किसी भी बिजनेस को शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें –इससे जुड़ी मैंने 30 से भी अधिक Part Time Business Ideas In Hindi के बारे में पूरी डिटेल के साथ आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान की है, इसका अवलोकन करके आप अपने अनुभव के हिसाब से उस बिजनेस को शुरू कर के साइड इनकम कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा बताए गए यह सभी 30+ पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया (Part Time Business Ideas Hindi) के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद