Business Idea : शुरू करें ₹50,000 तक महीने कमाने वाला 10 रिपेयर शॉप बिज़नेस, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा

अगर आप किसी भी प्रकार के रिपेयरिंग के काम (Repairing Work) को जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित होने वाला है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक नहीं बल्कि पूरे 10 रिपेयर शॉप बिज़नेस आईडिया (10 Repair Shop Business Ideas) के बारे में बताने जा रहे हैं,

10 रिपेयर शॉप बिज़नेस आईडिया
image:10 रिपेयर शॉप बिज़नेस आईडिया

जिसमें से आप किसी भी एक रिपेयर शॉप (Repair Shop) को शुरू करके ₹50,000 या इससे अधिक ₹80,000 तक हर महीने बड़े ही आसानी से कमा (Earn Money) सकते हैं।

और यदि आप किसी भी प्रकार के रिपेयरिंग के काम (Repairing Work) को नहीं जानते तो ऐसे में आप इनमें से किसी भी एक रिपेयरिंग के कामों को सिख सकते है जिसके बाद आप उस शॉप को अपने शहर में लगाकर अपना खुद का बिजनेस (Own business) आसानी पूर्वक शुरू कर के अच्छे खासे पैसे कमा (Earn Money) सकते हैं। 10 Repair Shop Business Ideas in Hindi

बता दू कि 10 रिपेयर शॉप बिज़नेस आइडियाज में से कुछ बिजनेस को आप बड़े ही कम लागत (Low investment) के साथ आसानी पूर्वक शुरू कर सकते हैं, परंतु कुछ ऐसे बिजनेस है जिसके लिए आपको थोड़ा अधिक लागत की आवश्यकता पड़ेगी। क्योंकि उस रिपेयर शॉप को शुरू करने के लिए

रिपेयर औजार (Repair tools) थोड़ा महंगा आता है जिसकी वजह से आपको उस शॉप को शुरू करने की लागत (Investment) थोड़ा अधिक हो जायेगा पर उसी के साथ ही आप उस बिजनेस की सहायता से उतना अधिक पैसे कमा (Earn Money) भी कमा पाएंगे। (Adhik kamane wala 10 repair shop ideas

कम निवेश के साथ शुरू करें ये 10 रिपेयर शॉप बिज़नेस

  1. मोबाइल रिपेयर शॉप
  2. कंप्यूटर व लैपटॉप रिपेयर शॉप
  3. साइकिल रिपेयर शॉप
  4. मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप (Bike Repair)
  5. फोर व्हीलर रिपेयर शॉप
  6. इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप
  7. घड़ी रिपेयर शॉप
  8. एसी कूलर रिपेयर शॉप
  9. मोटर पंखा रिपेयर शॉप
  10. LED व् TV रिपेयर शॉप

मोबाइल रिपेयर शॉप

10 रिपेयर शॉप बिज़नेस
अधिक कमाने वाला 10 रिपेयर शोप आइडियाज

10 Repair Shop Business Ideas in Hindi -जब भी हम किसी रिपेयर शॉप (repair ki dukan) के बारे में सोचते हैं तो हमारे मन में सबसे पहला ख्याल मोबाइल रिपेयर शॉप (Mobile Repair Shop) का ही आता है, क्योंकि आजकल मोबाइल का Use हर जगह के लोग काफी अधिक मात्रा में कर रहे हैं और क्योंकि यह

एक इलेक्ट्रॉनिक वस्तु (electronic product) है जो कुछ समय बाद खराब हो जाता है जिसके चलते आज हर जगह छोटे से छोटे Market में भी कई मोबाइल रिपेयर शॉप (Mobile Repair Shop) खुल गायें हैं और इसी के साथ ही

आज के समय में मोबाइल रिपेयर शॉप (mobile repair ki dukan) काफी लाभदायक बिजनेस हो चुका है ऐसे में यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप इस बिजनेस की सहायता से हर महीने (par month) आसानी पूर्वक ₹50,000 से ₹70,000 हर तक कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए

सबसे पहले आपको मोबाइल रिपेयरिंग की जानकारी होनी आवश्यक है, यदि आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम (mobile repair work) अच्छी तरीके से जानते हैं तो आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।

मोबाइल रिपेयर शॉप में लगने वाली लगत

रिपेयर शॉप (repair shop) शुरू करने के लिए एक किराए के रूम की आवश्यकता पड़ेगी तथा आपके पास मोबाइल रिपेयर (mobile repair) करने से संबंधित सभी रिपेयर औजार होनी भी आवश्यक है,

इसी के साथ ही मोबाइल रिपेयर (mobile repair) में लगने वाले कुछ सामानों को भी आपके दुकान में रखना पड़ेगा जैसे मोबाइल डिस्प्ले, मोबाइल बॉडी, तथा मोबाइल रिपेयर पार्ट्स आदि

ऐसे में यदि इस बिजनेस की लागत की बात की जाए तो आप इस बिजनेस को आसानी पूर्वक ₹20,000 से ₹25,000 लागत के बीच मोबाइल रिपेयर शॉप (mobile repair shop) को आसानी पूर्वक शुरू कर सकते हैं।

मोबाइल रिपेयर शॉप में होने वाला मुनाफा

बात अगर इस बिज़नेस से होने वाले मुनाफा की करें तो यह निर्भर करता है आपके काम पर आपका दुकान कैसा चल रहा है इस पर क्योंकि आप जितना अधिक मोबाइल रिपेयर (mobile repair) करेंगे उतना ही अधिक आप इस बिजनेस से पैसे कमा पाएंगे

परंतु देखा जाए तो आप शुरुआती समय से ही अपने मोबाइल रिपेयर शॉप से (mobile repair shop) ₹15,000 से ₹20,000 कमाना शुरू कर पाएंगे जो आगे चलकर और अधिक हो जाएगा।

कंप्यूटर व लैपटॉप रिपेयर शॉप

10 रिपेयर शॉप बिज़नेस
10 रिपेयर शॉप बिज़नेस

कंप्यूटर और लैपटॉप (Computer, Laptop) इन दोनों का इस्तेमाल (Use) कितना अधिक होने लगा है यह तो हम सभी अच्छी तरीके से जानते हैं, आज हर घर हर दुकान हर जगह हर काम को कंप्यूटर तथा लैपटॉप (Computer, Laptop) के माध्यम से ही किया जाता है। जिसके चलते कंप्यूटर व लैपटॉप (Computer, Laptop)

हर जगह काफी अधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह एक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट (electronic product) है, जो कभी न कभी खराब हो ही जाता है ऐसे में काफी महंगे होने के कारण लोग नया ना लेकर उसी को रिपेयर (repair) करवा कर फिर से चलाने लायक बनाते हैं। ऐसे में यदि आप

कंप्यूटर व लैपटॉप रिपेयरिंग (Computer Laptop Repair Work) का काम जानते हैं, तो आप इस काम को एक शॉप (shop) के तौर पर शुरू करके महीने के ₹50,000 से लेकर ₹80,000 या उससे अधिक आसानी पूर्वक कमाई (Earn money) कर सकते हैं।

कैसे सुरु करें कंप्यूटर व लैपटॉप रिपेयर शॉप 

कंप्यूटर और लैपटॉप रिपेयर शॉप (Computer & Laptop Repair Shop) शुरू करने के लिए आपके पास एक Shop होनी आवश्यक है आप किराए पर भी आसानी पूर्वक शॉप ले सकते हैं, परंतु आप जहां भी किराए (rent) पर शॉप के लिए रूम ले वह मार्केट (market) इलाका, किसी मॉल (mall) के नजदीक या

फिर किसी बड़े मार्केट में हो जहां पर लोगों का आना जाना लगा रहे। इससे आते-जाते लोगों की नजर आपके दुकान पर पड़ेगी और मार्केट (market) में जल्दी आपका दुकान ऊपर आने लगेगा यह एक अच्छा तरीका है किसी भी shop को जल्दी से मार्केट में फैलाने के लिए

कंप्यूटर रिपेयर शॉप (Computer Repair shop) शुरू करने के लिए आपके पास रिपेयर से संबंधित सभी औजार (repair tools) होनी आवश्यक है ताकि आप किसी भी प्रकार के लैपटॉप व कंप्यूटर (Computer, Laptop) को आसानी पूर्वक रिपेयर कर सके। और इसी के साथ ही

आपके रिपेयर शॉप में (repair shop) कंप्यूटर और लैपटॉप (Computer, Laptop) से संबंधित सभी प्रकार के रिपेयर (repair) के सामान भी होनी आवश्यक है ताकि किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर (laptop, computer) में कोई हिस्सा व मशीनरी खराब हो जाने पर आप उसे आसानी पूर्वक तुरंत बदल कर नया लगा सके।

कंप्यूटर व लैपटॉप रिपेयर शॉप में लगने वाली लागत

बात अगर लैपटॉप रिपेयर शॉप (laptop repair shop) में लगने वाली लागत की करें, तो इस shop को शुरू करने के लिए आपके पास एक शॉप होनी आवश्यक है जिसे आप मार्केट (market) में खाली रूम किराए (rent) पर लेकर अपनी शॉप बना सकते हैं। जिसे बनाने का कुल खर्चा

₹10,000 से ₹12,000 के बीच हो सकती है जिसके बाद कंप्यूटर व् लैपटॉप (Computer, Laptop)  को रिपेयर (repair) करने के लिए सभी प्रकार के repair tools की आवश्यकता पड़ेगी तथा लैपटॉप, कंप्यूटर (laptop, computer) से जुड़ी कुछ रिपेयर सामान (repair product) भी आपके दुकान में होना आवश्यक है।

इन सभी को मिलाकर अगर देखा जाए तो छोटे लेवल पर कंप्यूटर लैपटॉप रिपेयर शॉप (Computer & Laptop Repair Shop) शुरू करने की लागत (cost) ₹40,000 से ₹50,000 के बीच आ सकती है और इस लागत के साथ लैपटॉप व कंप्यूटर रिपेयर शॉप (Laptop, Computer Repair Shop)को आसानी पूर्वक शुरू किया जा सकता है।

बिज़नेस से होने वाला मुनाफा

कंप्यूटर लैपटॉप रिपेयर शॉप (Computer & Laptop Repair Shop) एक मुनाफे दार business है जिसे ₹50,000 की लागत में शुरू करके आसानी पूर्वक हर महीने में ₹50,000 से ₹70,000 कमाया जा सकता है

हो सकता है शुरुआती दिनों में आप इतना ना कमा सके पर जैसे-जैसे आप का बिजनेस (business) बढ़ेगा आपकी दुकान की बिक्री बढ़ेगी उसी प्रकार आपको अधिक मुनाफा होगा और आप कंप्यूटर लैपटॉप रिपेयर शॉप (Computer & Laptop Repair Shop) की सहायता से हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकेंगे।

साइकिल रिपेयर शॉप

अधिक कमाने वाला 10 रिपेयर शॉप आइडियाज
10 Repair Shop Business Ideas

साइकिल (bicycle) का इस्तेमाल दुनिया भर के लोग करते हैं बात अगर भारत (India) की करें तो यहां पर अधिकतर लोग साइकिल (bicycle) का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण साइकिल दुकान (bicycle shops) होने के साथ ही साइकिल रिपेयर (bicycle repair shop) की दुकान भी काफी तेजी से मार्केट में बढ़ती चली जा रही है, यदि आप साइकिल रिपेयर (bicycle repair)

के काम को अच्छी तरीके से जानते हैं तो ऐसे में आप साइकिल रिपेयर शॉप (Cycle Repair Shop) मार्केट (market) में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, इस बिजनेस (business) को कम लागत (low invest) के साथ आसानी पूर्वक शुरू किया जा सकता है और काफी अच्छा पैसा महीने के कमा सकते हैं।

कैसे शुरू करें साइकिल रिपेयर शॉप

साइकिल रिपेयर शॉप (bicycle repair shop) को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक shop की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप किराए (rent) पर आसानी पूर्वक लेकर अपना रिपेयर शॉप (repair shop) बना सकते हैं। इसी के साथ ही साइकिल रिपेयर शॉप (bicycle repair shop) को

शुरू करने के लिए आपको सभी प्रकार के साइकिल रिपेयर औजार (repair tolls) की आवश्यकता पड़ेगी और साइकिल (bicycle) से जुड़ा कुछ आवश्यक सामान भी आपके दुकान में होना जरूरी है,

ताकि साइकिल (bicycle) का कोई पार्ट्स खराब हो जाने पर आप उसे आसानी पूर्वक बदल सके और कुछ इस प्रकार से आप साइकिल रिपेयर शॉप (bicycle repair shop) को आसानी पूर्वक शुरू कर पाएंगे।

साइकिल रिपेयर शॉप में लगने वाली लगत

साइकिल रिपेयर शॉप (bicycle repair shop) एक छोटा बिजनेस (small business) है जिसे शुरू करने में आपको बड़े ही कम निवेश करने की जरूरत है इसको शुरू करने के लिए आपके पास सभी प्रकार के साइकिल रिपेयर टूल होनी चाहिए जिसे लेने में 2 से ₹3000 निवेश करने पड़ेंगे,

एक किराए (rent) का शॉप (shop) जिसे बनाने में आपको 4 से ₹5000 की लागत पड़ेगी और इसी के साथ ही रिपेयर (repair) से जुड़ी कुछ पाठ भी आपके दुकान में होने आवश्यक हैं,

ऐसे में देखा जाए तो साइकिल रिपेयर शॉप (bicycle repair shop) शुरू करने के लिए आपको ₹8,000 से ₹10,000 निवेश करने पड़ेंगे और आप इस प्रकार साइकिल रिपेयर शॉप (bicycle repair shop) आसानी पूर्वक शुरू कर सकेंगे

बिज़नेस से होने वाला मुनाफा

भारत में बहुत से लोग साइकिल का इस्तेमाल (use bicycles) करते हैं और साइकिल (bicycles) हमेशा खराब होता ही रहता है ऐसे में अगर आप इस बिजनेस (business) को शुरू करते हैं तो इस काम में आपको कभी मंदिर नहीं मिलेगी। आप हमेशा रिपेयर का काम

करते रहेंगे और शुरुआती समय में इस बिजनेस से आप आसानी पूर्वक ₹10000 से ₹12,000 महीने कमा सकेंगे पर जैसे-जैसे आपका काम बढेगा, आपका बिजनेस बटेगा वही आगे चलकर आप इस बिजनेस से ₹25,000 से ₹30,000 तक महीने आसानी पूर्वक काम आना शुरू कर देंगे।

मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप

Adhik kamane wala 10 repair shop ideas
10 Repair Shop Business Ideas

मोटरसाइकिल का इस्तेमाल (use of motorcycle) तो हम लोग भली-भांति जानते हैं आजकल गांव हो या शहर हर जगह के लोग मोटरसाइकिल (bike) का इस्तेमाल काफी अधिक मात्रा में करने लगे हैं परंतु अभी के समय हर जगह मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप (Motorcycle Repair Shop) भी होना आवश्यक है आज बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर एक भी मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप (Bike Repair Shop) नहीं है

जिसके चलते बहुत से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, यदि ऐसी जगहों पर मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप (Motorcycle Repair Shop) खोला जाए तो यह एक मुनाफे दार बिजनेस होगा क्योंकि रिपेयर की शॉप में कितना अधिक मुनाफा है

यह तो हम भलीभांति जानते ही हैं ऐसे में यदि आपको मोटरसाइकिल रिपेयर (Motorcycle Repair) का काम पूरी अच्छी तरीके से आता है तो आप इस बिजनेस (business) को शुरू करके अच्छे खासे पैसे महीने के कमा (earn money) सकते हैं।

कैसे शुरू करें मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप

मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप (Motorcycle Repair Shop) बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको उस जगह की तलाश करनी पड़ेगी जहां पर इस चीज की एक भी दुकान पहले से ना हो पर उस जगह मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप (Motorcycle Repair Shop) की जरूरत हो, ऐसी जगहों पर इस बिजनेस को शुरू करना

काफी फायदेमंद होता है इसी के साथ ही आप इस बिजनेस (business) को किसी मार्केट (market) के नजदीक, किसी बड़े शॉपिंग मॉल (sopping mall) के पास शुरू कर सकते हैं आप उसी जगह पर अपना मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप (bike Repair Shop) शुरू करें जहां पर अधिक लोग आते जाते हो यह आपके बिजनेस के लिए अच्छा रहेगा

यदि आपने ऐसा जगह ढूंढ लिया जहां पर मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप (bike repair shop) की एक भी दुकान ना हो तो ऐसे में वहां पर आपको एक रिपेयर शॉप (repair shop) बनानी पड़ेगी आप उस जगह को किराए (rent) पर भी ले सकते हैं जहां पर एक रूम बना कर अपना मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप (Motorcycle Repair Shop) शुरू कर सकते हैं

मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप में लगने वाली लगत

अगर आपने अच्छा लोकेशन ढूंढ लिया वहां पर दुकान खोलने की सोच ली है ऐसे में बात आती है कि मोटरसाइकिल रिपेयर (Bike repair) शॉप खोलने में कितने रुपए की लागत आएगी, मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप (Motorcycle Repair Shop) शुरू करना थोड़ा महंगा होता है क्योंकि इसके लिए आपको कुछ

मशीनरी की आवश्यकता पड़ती है तथा मोटरसाइकिल पार्ट्स (bike parts) थोड़े महंगे आते हैं तो आपको मोटरसाइकिल पार्ट्स (bike parts) भी अपने दुकान में रखना पड़ेगा और साथ ही मोटरसाइकिल (bike) से जुड़ी सभी औजार (tolls) का होना भी आवश्यक है। इन सबको मिलाकर

आप मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप को ₹70,000 से ₹80,000 की लागत (invest) में आसानी पूर्वक शुरू कर सकते हैं जहां आप अपने दुकान में सभी प्रकार के मोटरसाइकिल पार्ट्स (Motorcycle Parts) रख सकते हैं।

मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप से होने वाला मुनाफा

अगर आपने अच्छी जगह पर अपना मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप (bike repair shop)की दुकान खोली है और आपकी दुकान अच्छी खासी चल रही है तो ऐसे में आप इस बिजनेस (business) की सहायता से हर महीने (month) ₹20,000 या इससे अधिक ₹25,000 आसानी पूर्वक कमा सकते हैं

हो सकता है कि शुरुआती दिनों में आप की कमाई (income) थोड़ा कम हो परंतु जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ने वैसे वैसे आप की कमाई भी बढ़ती चली जाएगी और एक समय पर आप अपने इस बिज़नेस की सहायता से अच्छी खासी पसे कमा (earn money) सकेंगे।

फोर व्हीलर रिपेयर शॉप

अधिक कमाने वाला 10 रिपेयर शॉप आइडियाज
अधिक कमाने वाला 10 रिपेयर शॉप आइडियाज

फोर व्हीलर का इस्तेमाल कितना अधिक हो रहा है यह तो हम अच्छी तरीके से जानते हैं गांव हो या शहर हर जगह पर बहुत ही अधिक मात्रा में लोग फोर व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं, इतना अधिक इस्तेमाल होने के कारण यह कभी ना कभी खराब भी जरूर होते हैं

इसके बाद लोगों से फोर व्हीलर रिपेयर सेंटर ले जाते हैं वैसे तो फोर व्हीलर व्हीकल की बड़ी-बड़ी कामों को कंपनी में ही किया जाता है परंतु छोटे-मोटे शराबियों को ज्यादातर लोग रिपेयर सेंटर से ही करवाते हैं ऐसे में अगर आप फोर व्हीलर रिपेयर के काम को अच्छी तरीके से जानते हैं तो

आप इस बिजनेस को अपने शहर से शुरू करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं अभी के समय में बहुत से ऐसे जगह हैं या बहुत से ऐसे मार्केट है जहां पर एक भी फोर व्हीलर रिपेयर शॉप नहीं है ऐसी जगहों पर अगर आप अपने रिपेयर शॉप को शुरू करते हैं तो आप काफी जल्दी

अपने इस बिजनेस में कामयाब होकर अच्छे खासे पैसे कमाने लग जाएंगे। किसी के साथ ही यह बिजनेस कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है क्योंकि लोग हमेशा फोर व्हीलर व्हीकल्स का इस्तेमाल करते रहेंगे और यह बिजनेस आपका हमेशा चलता रहेगा।

कैसे सुरु करें फोर व्हीलर रिपेयर शॉप

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी Location की आवश्यकता पड़ेगी आप उस जगह पर अपनी shop को शुरू करें जहां दूर-दूर तक कोई भी फोर व्हीलर रिपेयर शॉप (Four Wheeler Repair Shop) पहले से ना हो ऐसी जगहों पर फोर व्हीलर रिपेयर शॉप (Four Wheeler Repair Shop) शुरू करना

आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा फोर व्हीकल shop के लिए आपको थोड़ा अधिक space की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप किराए (rent) पर आसानी पूर्वक ले सकते हैं और वहां अपना shop बनाकर रिपेयर शॉप (repair shop) की शुरुआत कर सकते हैं

व्हीकल रिपेयर शॉप (Wheeler Repair Shop) शुरू करने के लिए आप को रिपेयर (repair) के सभी कामों को अच्छी तरीके से आना चाहिए जिसके बाद आपको repair tolls तथा रिपेयर (repair) से जुड़ी

कुछ आवश्यक parts की जरूरत पड़ेगी तथा फोर व्हीलर (Wheeler) को

रिपेयर (repair) करने वाले कुछ मशीनरी आती हैं उन सभी को आपको खरीदना पड़ेगा ताकि आप आसानी पूर्वक किसी भी फोर व्हीलर व्हीकल (four wheeler vehicle) को आसानी पूर्वक रिपेयर कर सकें।

व्हीकल रिपेयर शॉप की लागत

बता दूं कि व्हीकल रिपेयर शॉप (Vehicle Repair Shop) शुरू करने के लिए थोड़ा निवेश करने की आवश्यकता होगी, क्योंकि इस shop को शुरू करने के लिए बहुत सारी रिपेयर टूल्स (repair tools) की आवश्यकता पड़ती है जो काफी महंगे आते हैं। तथा रिपेयर करने के लिए

बहुत सी मशीनरी का भी उपयोग किया जाता है जिसकी कीमत काफी अधिक होती है यदि आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा अधिक निवेश करना पड़ेगा तब जाकर आप व्हीकल रिपेयर शॉप को आसानी पूर्वक शुरू कर सकेंगे।

अगर मोटा मोटी तौर पर देखा जाए तो व्हीकल रिपेयर शॉप (Vehicle Repair Shop) को शुरू करने के लिए  ₹80,000 से 100,000 या इससे अधिक की लागत (invest) आ सकती है जिसमें आपको रिपेयर (repair) करने की सभी tools तथा कुछ मशीनरी आसानी पूर्वक आ जाएंगे।

व्हीकल रिपेयर शॉप में मुनाफा

रिपेयर शॉप के मामले में व्हीकल रिपेयर शॉप (Vehicle Repair Shop) आपको काफी अधिक मुनाफा (profit) निकाल कर देता है एक बार आपने market में अपने दुकान (shop) के बदौलत पकड़ बना लिया और आपकी दुकान अच्छी चलने लग गई तो आप इस business की सहायता से हर महीने (par moth)

आसानी पूर्वक ₹50,000 से ₹60,000 कमा (earn) सकेंगे हो सकता है शुरुआती समय में आप कम पैसे कमा रहे हो परंतु जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ेगा आपके दुकान के बारे में लोग जानेंगे वैसे – वैसे आपकी कमाई (income) भी बढ़ती चली जाएगी और एक समय पर आप इस business की सहायता से लाखो तक कमा (earn) सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप

Adhik kamane wala 10 repair shop ideas
Adhik kamane wala 10 repair shop ideas

इस लिस्ट में इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप (Electronic Repair Shop) भी काफी फायदेमंद बिज़नेस है आजकल बहुत से इलेक्ट्रॉनिक सामान होते हैं जो काफी महंगे आते हैं और वह खराब होने पर लोग नया ना खरीद कर बल्कि उसी को रिपेयर करवा लेते हैं, आपके घर में भी

बहुत से ऐसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट (electronic product) होंगे जिसका जिसका इस्तमाल आप करते हैं और वह कभी ना कभी खराब भी जरूर हो जाता होगा यही कारण है किइलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप (Electronic Repair Shop) भी market में डिमांडेबल बिजनेस है जो आने वाले समय में और भी अधिक बढ़ने वाला है।

ऐसे में यदि आप इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर (repair shop) के कामों को अच्छी तरीके से जानते हैं और हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (electronic gadgets) को रिपेयर (repair) कर लेते हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रॉनिक रि पेयर शॉप (Electronic Repair Shop) शुरू करना लाभदायक बिजनेस है।

कैसे शुरू करें इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप (Electronic Repair Shop) शुरू करने के लिए आपको सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक (electronic) सामान को रिपेयर (repair) करना आना चाहिए इसके बाद आपको इलेक्ट्रॉनिक शॉप (electronic shop) के लिए एक अच्छी जगह (Location) की आवश्यकता पड़ेगी आप अपना इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप (Electronic Repair Shop) उसी जगह (Location) खोले जहां

लोगों का अधिक आना जाना लगा हो या कोई market इलाका हो ताकि आते जाते लोगों की नजर आपके दुकान की ओर परे और आपकी दुकान की मार्केटिंग (marketing) अच्छी हो, इसी के साथ ही आपको हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर टूल (electronic repair tool) की आवश्यकता पड़ेगी

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर (electronic repair) के लिए आपके पास इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर से जुड़ी सभी प्रकार की मशीन होनी आवश्यक है ताकि आप हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित वस्तुओं को ठीक कर सके और इसी के साथ ही आपके शॉप के भीतर इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स होनी आवश्यक है ताकि आपका दुकान अच्छा देखने में लग सके

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप में लगने वाली लगत

बात अगर इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर शॉप (Electronic Repair Shop में लगने वाली लागत (invest) की करें तो आप इस business को बारे ही कम लागत के साथ आसानी पूर्वक शुरू कर सकते हैं यदि आप मार्केट में कोई shop किराए (rent) पर लेते हैं और वहां अपना shop बनाते हैं,

तथा सभी प्रकार के रिपेयर टूल (repair tool) मशीनरी व सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स (electronic parts) रखते हैं तो ऐसे में इन सभी को मिलाकर आपको ₹25,000 से ₹30,000 का निवेश (invest) करना पड़ सकता है और आप बस इसी निवेश (invest) को करके आसानी पूर्व कहीं भी इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप (Electronic Repair Shop) को शुरू कर सकते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर शॉप से होने वाला मुनाफा

वैसे तो सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप (Electronic Repair Shop) काफी मुनाफे दार होते हैं उसी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप (Electronic Repair Shop) भी काफी फायदेमंद बिजनेस है जहां पर आपको 50 से 60% का मार्जिन आराम से आ जाता है ऐसे में आप अपने बिजनेस के शुरुआती समय में हर महीने (month)

15 से ₹20000 आसानी पूर्वक कमा सकेंगे परंतु जैसे-जैसे आप का business बढ़ता चला जाएगा वैसे-वैसे आपकी कमाई (earning) भी बढ़ती चली जाएगी और एक समय पर आप इस बिजनेस से₹40,000 से ₹50,000 बड़े ही आसानी से कमाई (earning) कर सकेंगे

घड़ी रिपेयर शॉप

Adhik kamane wala 10 repair shop ideas
10 रिपेयर शॉप बिज़नेस आइडियाज

घड़ी का इस्तेमाल (use of clock) कितना अधिक है यह तो हम अच्छी तरीके से जानते हैं आजकल बहुत से ऐसे smartwatch है जिसका इस्तेमाल बहुत से लोग कर रहे हैं जिसके कारण market में घड़ी रिपेयर शॉप्स (Watch Repair Shops) की डिमांड भी काफी अधिक है

बहुत से जगह ऐसे हैं जहां पर आज एक भी घड़ी रिपेयर शॉप (Watch Repair Shops) नहीं है पर आज कल बहुत से घड़ी बहुत ही महंगे (expensive) आते हैं जिससे खराब होने पर लोग नया ना लेकर उसी को रिपेयर (repair) करा कर दुबारा पहनना चाहते हैं ऐसे में यदि आप

घड़ी रिपेयर (Watch Repair) के काम को जानते हैं तो आप इस shop को अपने market में शुरू करके  काफी अच्छा मुनाफा (income) आसानी पूर्वक कमाई (income) कर सकती हैं, कम लागत (low invest) के साथ घड़ी रिपेयर शॉप (Watch Repair Shops) को आसानी पूर्वक कहीं भी शुरू करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

कैसे सुरु करें घड़ी रिपेयर शॉप

ठीक उसी प्रकार आपको घड़ी रिपेयर शॉप शुरू करने के लिए एक अच्छी Location पर आपको अपनी घड़ी रिपेयर शॉप (Watch Repair Shops) शुरू करना चाहिए जगह आप किराए पर ले सकते हैं।

जहां आप घड़ी रिपेयर शॉप (Watch Repair Shops) को बनाकर अपने business को शुरू कर सकते हैं इसी के साथ ही आपके पास सभी प्रकार के घड़ी रिपेयर टूल्स (watch repair tools) होने आवश्यक है

किसी भी घड़ी को आसानी पूर्वक रिपेयर (repair) कर सके दुकान में आपको घड़ी रिपेयर पार्ट्स (repair parts) भी होने आवश्यक है ताकि आप कोई भी घड़ी के पार्ट्स (watch parts) बदलकर उसे आसानी पूर्व शुरू कर कर सकते हैं।

घड़ी रिपेयर शॉप से मुनाफा 

जिस तरह सभी रिपेयर शॉप (repair shop) काफी लाभकारी हैं फायदेमंद (beneficial) होते हैं उसी प्रकार घड़ी रिपेयर शॉप (Watch Repair Shops) भी काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस (profitable business) है शुरुआती दिनों में आप इस business की सहायता से

हर महीने (par month) ₹8,000 से ₹10,000 आसानी पूर्वक कमा (earn) सकते हैं परंतु जैसे-जैसे market में आपकी पहचान बनेगी आपका business बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी कमाई (earning) भी बढ़ती चली जाएगी और एक समय पर आप इस बिजनेस की सहायता से आसानी से ₹50,000 तक कमा सकते हैं।

एसी, कूलर रिपेयर शॉप

Adhik kamane wala 10 repair shop ideas
Adhik kamane wala 10 repair shop ideas

एसी कूलर (AC cooler) का इस्तेमाल (use) कितना अधिक है यह तो हम अच्छी तरीके से जानते हैं गांव हो या शहर हर जगह के लोग एसी कूलर (AC cooler) का इस्तेमाल (use) लोग करते हैं और एसी कूलर (AC cooler) हमेशा खराब होता रहता है। जिसे लोग अक्सर रिपेयर (repair)

करवा कर फिर से चलाने लायक (use full) बना लेते हैं, ऐसे में यदि आप एसी कूलर (AC cooler) रिपेयर के काम को अच्छी तरीके से जानते हैं तो आपके लिए एसी कूलर रिपेयर शॉप (AC cooler repair shop) शुरू करना एक लाभकारी बिजनेस (profitable business) हो सकता है जिसे आप बेहद कम निवेश (low invest) करके शुरू करके अच्छा खासा पैसा महीने (month) के कमा सकते हैं,

एसी, कूलर रिपेयर शॉप कैसे सुरु करें

सभी रिपेयर शॉप (repair shop) की तरह इस business को भी शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी लोकेशन (Location) की आवश्यकता होगी और आप अपना एसी कूलर रिपेयर शॉप (AC cooler repair shop) वहीं पर शुरू करें जहां अधिक लोगों का आना जाना लगा रहे हो सके तो कोई बड़ा market या फिर किसी

बड़े शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) के नजदीक अपने business को शुरू करें ताकि लोगों की नजर आपके रिपेयर शॉप (repair shop) की तरफ परे और आपकी दुकान की markrting हमेशा होती रहे लोग अधिक से अधिक आपके दुकान के बारे में जानते रहेंगे

इसी के साथ ही आपको एसी कूलर रिपेयर शॉप (AC cooler repair shop) शुरू करने के लिए सभी प्रकार के रिपेयर टूल्स (repair tools) की आवश्यकता पड़ेगी ताकि आप किसी भी प्रकार के एसी तथा कूलर (AC and cooler) को आसानी पूर्वक रिपेयर (repair) कर सके और

इसी तरह एसी कूलर (AC cooler) के कुछ रिपेयर पार्ट्स (repair parts) की भी आवश्यकता पड़ेगी जिससे आपको अपने दुकान में रखना होगा उसके बाद आप आसानी पूर्वक अपने एसी कुलर रिपेयर शॉप को शुरू (AC cooler repair shop) करके पैसे (earn) कमाने लग जाएंगे।

एसी, कूलर रिपेयर शॉप की लगत 

एसी, कुलर रिपेयर शॉप (AC cooler repair shop) शुरू करने के लिए सभी की तरह आपके पास एक रिपेयर शॉप (repair shop) होनी आवश्यक है जिसे आप किराए (rent) पर लेकर वहां अपना shop बना सकते हैं shop बनाने का खर्चा ₹8000 से ₹10,000 के बीच आएगा उसके बाद आपको रिपेयर (repair) करने के लिए

सभी प्रकार के औजार की आवश्यकता पड़ेगी और तथा एसी कूलर (AC cooler) से जुड़े कुछ रिपेयर पार्टी (repair party) आपको अपने shop के भीतर रखना पड़ेगा, सभी को मिलाकर देखा जाए तो इस बिजनेस को शुरू करने की लागत ₹40,000 से ₹50,000 के बीच आएगी जिसमें आप अपने दुकान के भीतर बहुत सारे रिपेयर पार्ट्स (repair parts) भी रख सकेंगे,

एसी, कूलर रिपेयर शॉप से मुनाफा 

एसी, कुलर रिपेयर शॉप (AC cooler repair shop) काफी मुनाफेदार बिजनेस (profitable business) है यदि आप इस Business को शुरू करते हैं तो आप शुरुआती समय से ही इस बिज़नेस की सहायता से ₹15.000 से ₹20,000 प्रतिमाह कमा सकते हैं

यदि आप एसी कूलर रिपेयर (AC cooler repair) के काम में Expert हो जाते हैं आपके शॉप अधिक मात्रा में चलने लग जाती है तो ऐसे में आप इस बिजनेस की सहायता से आगे चलकर प्रतिमा ₹50,000 से अधिक की कमाई (earn) आसानी पूर्वक कर सकते हैं।

मोटर, पंखा रिपेयर शॉप

Adhik kamane wala 10 repair shop ideas
10 Repair Shop Business Ideas In Hindi 

मोटर, पंखा (motor, fan) का इस्तेमाल (use) बहुत से घरों (home) में होता है आज के हर घर (home), हर दुकान (shop), हर office में एक से अधिक पंखे (fan) का इस्तेमाल (use) किया जाता है गर्मियों के दिनों में यही और भी मात्रा में बढ़ जाती है market में हमेशा पंखा )fan) की डिमांड बनी रहती है।

इसके कारण market में रिपेयर शॉप (repair shop) का होना भी आवश्यक है पंखा (fan) खराब होते रहते हैं आज भी बहुत ही कम देखा जाता है यदि आप पंखा की मोटर रिपेयर को अच्छी तरीके से जानते हैं तो आपके लिए हो सकता है

मोटर, पंखा रिपेयर शॉप कैसे शुरू करें

सभी रिपेयर शॉप (repair shop) की तरह इस रिपेयर शॉप (repair shop) को भी शुरू करने के लिए आपके पास एक शॉप (shop) होना आवश्यक है जिसे आप किराए (rent) पर आसानी पूर्वक लेकर वहां अपना shop बना सकते हैं और पंखा रिपेयर शॉप्स (fan repair shop)

आसानी पूर्वक शुरू कर सकते हैं इस बात का हमेशा ध्यान रखें आप जिस भी जगह पर पंखा रिपेयर शॉप (fan repair shop) खोलें वहां लोगों का आना-जाना अधिक लगा रहे हैं या फिर वह कोई मार्केट (market) इलाका हो ताकि आते जाते लोगों की नजर आपके दुकान की ओर पर है और लोग आपके दुकान के बारे में जान सकें।

इसी के साथ ही पंखा रिपेयर (fan repair) करने से संबंधित सभी रिपेयर टूल्स (repair tools) तथा मशीनरी आपके पास होना आवश्यक है और पंखा (fan) के कुछ पाठ भी आपको अपने दुकान के भीतर रखना पड़ेगा ताकि आप किसी भी प्रकार के पंखे (fan) तथा मोटर (motor) को आसानी पूर्वक रिपेयर (repair) करके दे सके

मोटर, पंखा रिपेयर शॉप में लगत 

बात अगर इस बिजनेस में लगने वाली लागत की करें तो आप बड़े ही कम निवेश के साथ इस बिजनेस को आसानी पूर्वक शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक किराए के रूम की आवश्यकता पड़ेगी जो आप 2 से 3000 महीने के किराए पर ले सकते हैं।

इसी के साथ ही रिपेयर शॉप (repair shop) शुरू करने के लिए सभी प्रकार के रिपेयर टूल्स (repair tools) को खरीदना पड़ेगा और रिपेयर मशीनरी (repair machinery) भी होना आवश्यक है ताकि आप किसी भी प्रकार के पंखे (fan) को आसानी पूर्वक रिपेयर (repair) कर सके

साथ ही पंखे (fan) से जुड़े पार्ट्स (Parts) भी आपको अपने दुकान में रखना पड़ेगा इन सभी को मिलाकर देखा जाए तो इस बिजनेस को शुरू करने की लागत ₹20,000 से ₹20,000 तक होगी और आप इन निवेश (invest) के साथ पंखा मोटर रिपेयर शॉप (Fan Motor Repair Shop) को शुरू कर सकते हैं।

मोटर, पंखा रिपेयर शॉप से मुनाफा 

जिस तरह सभी रिपेयर शॉप (repair shop) काफी फायदेमंद बिजनेस (profitable business) होते हैं उसी प्रकार पंखा मोटर रिपेयर शॉप (Fan Motor Repair Shop) भी एक लाभकारी बिजनेस है जिसमें आप अच्छे खासे पैसे आसानी पूर्वक कमा सकते हैं शुरुआती समय में आप इस बिजनेस की सहायता से हर महीने (par month)

₹10,000 से ₹12,000 तक कमा (earn) पाएंगे  परंतु जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ने लगेगा मार्केट में आपकी पहचान बनने लगेगी वैसे वैसे आपकी कमाई (earning) भी बढ़ती चली जाएगी और एक समय पर आप अपने शॉप की सहायता से हर महीने (par month) ₹20,000 से ₹25,000 तक आसानी पूर्वक कमा सकेंगे

LED व् TV रिपेयर शॉप

10 रिपेयर शॉप बिज़नेस आईडिया (10 Repair Shop Business Ideas)
10 रिपेयर शॉप बिज़नेस आईडिया (10 Repair Shop Business Ideas)

टीवी का इस्तेमाल (TV use) तो हम सभी बहुत पहले से ही करते आ रहे हैं इन दिनों टीवी (TV) के इस्तमाल (Use) काफी अधिक होने लगा है आज के समय में हार घर, हार दुकान में एक से अधिक टीवी (TV) होते हैं ऐसे में टीवी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट (TV Electronic Products) है जो कभी ना कभी

खराब हो जाता है जिसे हम महंगे होने के कारण नया ना लेकर बल्कि उसी को रिपेयर (repair) करके दोबारा चलाने लायक बना लेते हैं जिसमें हमें काफी पैसा खर्च हो जाता है ऐसे में यदि आप रिपेयर (repair) के काम को अच्छे से जानते हैं और आप सभी प्रकार के

टीवी (TV) को रिपेयर (repair) करने में सक्षम है तो आपके लिए टीवी रिपेयर शॉप (TV Repair Shop) एक प्रॉफिटेबल बिजनेस (profitable business) है जिसे आप अच्छे खासे लागत में शुरू कर के प्रति महीने (par month) काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

कैसे सुरु करें LED व् TV रिपेयर शॉप

इस शॉप को शुरू करने के लिए भी आपको एक शॉप (shop) बनाने केलिए अच्छा location की अव्सय्कता होगी जिसे आप किराये (rental) पर आसानी पुर्बक ले सकते है जहा आप अपना शॉप (shop) बना सकते हो और टीवी रिपेयर शॉप (TV repair shop) शुरू कर सकते हैं,

सभी शॉप (shop) की तरह टीवी रिपेयर शॉप (TV repair shop) भी किसी Market या किसी भीड़ भार वाले इलाके में होना, business के लिए काफी फ़ायदेमंद (beneficial) हैं। ऐसे में आप उन्ही जगह (location) पे अपना टीवी रिपेयर शॉप (TV repair shop) शुरू करे जहा कोई बड़ा

Market हो या उस जगह लोगो का आना जाना लगा रहे जिससे आपका shop हमेसा लोगो के सामने ही रहे ये आपके बिज़नेस के लिए काफी फायदेमंद (beneficial) होगा

टीवी रिपेयर शॉप (TV repair shop) शुरू करने के लिए आपको सभी प्रकार के रिपेयर टूल्स (repair tools) को खरीदना पड़ेगा साथ ही आपके पास टीवी रिपेयर (TV repair) से जुड़ी सभी प्रकार के रिपेयर मशीनरी (repair machinery) भी होनी जरूरी है साथ ही

आपके शॉप में टीवी रिपेयर (TV repair) से जुड़ी टीवी पार्ट्स (TV Parts) भी होनी चाहिए ताकि आप टीवी के पार्ट्स को बदल सके इस प्रकार आप टीवी रिपेयर शॉप (TV repair shop) को शुरू कर सकते हैं ।

LED व् TV रिपेयर शॉप में लगने वाली लगत

टीवी रिपेयर शॉप (TV repair shop) को आप काफी काम लगत के साथ कर सकते हैं और काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक शॉप बनाने की जरूरत हैं जिसे आप 10 हजार की लगत में आसानी से बना सकते हैं 

आपके टीवी रिपेयर शॉप (TV repair shop) में टीवी रेपाइए से जुड़ी आपके पास सभी प्रकार के रिपेयर टूल्स (repair tools) होना चाहिए साथ ही आपके पास सभी प्रकार कर टीवी रिपेयर से जुड़ी मशीनरी भी होनी जरूरी हैं।

टीवी रिपेयर से जुड़ी रिपेयर पार्ट्स भी पके शॉप में होनी चाहिए इन सभी को मिला कर देखा जाये तो टीवी रिपेयर शॉप (TV repair shop) को शुर करने की लगत ₹35,000 या इससे अधिक ₹40,000 आ सकती है और इस निवेश के साथ आप आसानी पुर्बक टीवी रिपेयर साहोप को शुरू कर सकते हैं।

LED व् TV रिपेयर शॉप में होने वाला मुनफा 

सभी रिपेयर शॉप (repair shop) की तरह ही टीवी रिपेयर शॉप (TV repair shop) भी एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है यदि आप इस बिजनेस को अच्छी लोकेशन (location) पर किसी बड़े market में शुरू करते हैं और आपकी शॉप अधिक मात्रा में चलने लग जाती है तो टीवी रिपेयर शॉप (TV repair shop) से

आप ₹150,00 से ₹20,000 आसानी पूर्वक कमाने लग जाएंगे परंतु और जैसे-जैसे आप का बिज़नेस बढ़ेगा, आपकी शॉप की बिक्री बढ़ेगी वैसे-वैसे आपका कमाई (earning) भी बढ़ता चला जाएगा और एक समय पर आप अपने टीवी रिपेयर शॉप (TV repair shop) से ₹40,000 स ₹50,000 आसानी पूर्वक महीने (month) कमा सकेंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

निष्कर्ष

कुछ इस प्रकार से मैंने 10 रिपेयर शॉप बिजनेस आइडिया (10 Repair Shop Business Ideas) के बारे में बताया है जिसे आप बड़े ही कम लागत (invest)  के साथ शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा (earning) कमा सकते हैं और यह थे ₹50,000 तक मुनाफा कमाने वाला 10 रिपेयर शॉप (10 repair shop)

10 Repair Shop Business Ideas in Hindi -अगर आपको इनमें से किसी भी रिपेयर के काम को आता है तो आप जरूर से उस शॉप को अपने नजदीकी मार्केट में खोलें और हर महीने ₹50,000 तक आसानी से कमाए इसी के साथ ही हमारा यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा इस जानकारी दी गई जानकारी पसंद आया हो हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment